लाडवा 25 नवम्बर (नरेश गर्ग): लाडवा ब्लॉक के गांव संभालखा के सरपंच सोहनलाल ने कहा कि यदि समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग को 2024 के चुनाव में लाडवा हल्के की जनता ने आशीर्वाद दिया तो लाडवा हल्के की पंचायतों को लाभ मिलेगा। लाडवा ब्लॉक के गांव संभालखा के सरपंच के निवास पर पहुंचे समाज सेवी संदीप गर्ग, जहां पर उनका पहुंचने पर कई गांव के सरपंचों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग निस्वार्थ लाडवा हल्के की जनता की सेवा करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा कोई नेता नहीं देखा है जो निस्वार्थ लाडवा हल्के की जनता की इतनी सेवा कर रहा हो।
वही मौके पर पहुंचे समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि उनका सपना है कि लाडवा हल्का 90 विधानसभा में अलग हल्का बने और उसके लिए वह दिन रात मेहनत भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से जो भी योजनाएं लाडवा हल्के की जनता के लिए चलाई जा रही है वह निस्वार्थ भाव से चलाई जा रही है और उनकी इच्छा है कि लाडवा हल्के की जनता हमेशा सुख समृद्धि के साथ व मान सम्मान के साथ जीए। उन्होंने कहा कि अगर यदि लाडवा हल्के की जनता ने उन्हें 2024 के चुनाव में आशीर्वाद दिया तो वह लाडवा हल्के की जनता के लिए इतने काम करेंगे की, जो लाडवा हल्के की जनता सोच भी नहीं सकती। उन्होंने कहा कि वह अभी जितनी योजनाएं लाड़वा हल्के की जनता के लिए चला रहे है। 2024 शुरू होते ही इससे भी अधिक योजनाएं लाडवा हल्के की जनता के लिए बनाई हुई है, जो नया साल लगते ही उनकी ओर से लागू कर दी जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही यमुनानगर जिले के रादौर में भी एक रसोई शुरू की जा रही है, जिसमें मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन दोपहर को लोगों को दिया जाएगा। इसके अलावा और भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस अवसर पर गांव बड़ाचपुर के सरपंच सतीश कुमार, पूर्व सरपंच अनुज कुमार आदि उपस्थित थे।