बराडा(जयबीर राणा थंबड)
राष्ट्र जागरण मंच ट्रस्ट द्वारा बाल सुरक्षा एवं सवछता को समर्पित 7 वा लोहड़ी पर्व कन्याओ के नाम महोत्सव व् 6वा राष्ट्र सत्रीय जागरूक महिला सम्मान समारोह10 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार समय 11 बजे मॉड्रन एजुकेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल अधोया में मनाया जाएगा उक्त जनकारी राष्ट्र जागरण मंच ट्रस्ट के राष्ट्रिय अध्यक्ष रोहतास राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तोर पर स्वामी श्री राजेश्वर आनंद जी , वशिष्ठ अतिथि के तोर पर पंजाब और उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के न्यायिक सदस्य, हरियाणा सिख गुरुद्वारा न्यायिक आयोग
अतिरिक्त महाधिवक्ता हरियाणा जसमीत सिंह बेदी जी व् भारतीय जनता पार्टी के महिला उपाध्यक्ष दीप्ति यादव और सामाजिक सुरक्षा एवं मानवाधिकार संगठन एस पी त्रिपाठी शिरकत करेंगे। रोहतास राणा ने बताया की
इस दिन 71 उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जो उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं और 200 उन परिवारों को सम्मानित किया जाएगा जिनके घर जनवरी 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक बेटियां पैदा हुई हैं ! इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अमरिंदर सिंह , पदाधिकारी नवदीप शर्मा, कुलराज शर्मा, सुधीर कुमार बिट्टू, कुलबीर राणा, विजय छाबड़ा , साहिल राणा हेडों , हैप्पी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।