कबड्डी में स्वर्ण पदक साइकिल और लांग जम्प में कांस्य पदक जीता
करनाल विजय काम्बोज || भारतीय गेंहू एवं जौ अनुसंधान संस्थान के कर्मचारियों ने आई सी ए आर द्वारा आयोजित इंटर जौनल स्पोर्ट्स मीट में अपनी जीत का परचम लहराया। यह जानकारी देते हुउए मीडिया संयोजक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि जौधपुर में अरयोजित स्पार्ट्स मीट में कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा कांस्य पदक भी जीता। संस्थान की कबड्डी टीम में नरेश कुमार कप्तान थे। इस टीम में विनोद कुमार सुनील यूडीसी, रामपाल, सेनील एएओ, सुनील कुंउू, अमर, अंकुर, देश राज, योगेया कुमार, रमेश रामू साहू शामिल थ्रे। इस टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा लांग जम्प में नरेश कुमार ने कांस्य पदक और पांच हजार मीटर की साइकिल रेस में रामू साहा ने कांस्य पदक जीता। खिलाडियों का करनाल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।