युवाओं को नशे के सेवन से बचना चाहिए-नीरू देवी

26

इन्द्री विजय कांबोज
नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा), रेडक्रास करनाल की आजीविका सदस्य और भगतसिंह फाउंडेशन की महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष राज्य युवा अवार्डी नीरू देवी ने बताया कि उनके द्वारा नशा मुक्त हरियाणा अभियान पूरे हरियाणा में चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज गांव जोहड़ माजरा में पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया। राज्य युवा अवार्डी नीरू देवी ने कहा कि नशा एक बुरी लत है जिसकी चपेट में आने पर हमारा शरीर खोखला हो जाता है। उन्होंने कहा कि तंबाकू व अन्य नशा संबधी उत्पादों के प्रयोग से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो जाती है। जिसका उपचार संभव नहीं है। हमें अपनी युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने और इसका सेवन करने से  बचना चाहिए। तभी देश का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि नशा से दूर रहने के लिये युवाओं को खेलों की ओर ध्यान देना चाहिये। खेलों से हमारा शारीरिक विकास तो होता ही है साथ में मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने लोगों से अपील की आओ हम सब मिलकर एक संकल्प करें। नशे को आपने जीवन में शामिल नही करेंगे क्योंकि नशे की शुरुवात ही जिन्दगी का अंत है।