भाजपा-जजपा जा रही है, कांग्रेस आ रही है: मेवा सिंह जन आक्रोश रैली के लिए विधायक मेवा सिंह ने दिया लोगों को न्यौता

20

लाडवा, 10 दिसम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा हल्के के विधायक मेवा सिंह हल्के के गांवों में लोगों को अनाजमंडी में होने वाली 31 दिसम्बर को जन आक्रोश रैली का न्यौता देने पहुंचे। वें गांव निवारसी, दबखेड़ा, लोहारा, गिरधारपुर, बीड़ सौंटी व सौंटी सहित अनेक गांवों में लोगों से मिले व रैली को न्यौता दिया।
विधायक मेवा सिंह ने गांव दबखेड़ा में लोगों को बताया भाजपा-जजपा जा रह है और कांग्रेस आ रही है। उन्होंने कहा कि यह रैली एक रिकार्ड तोड़ रैली होगी। इस रैली को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष उदयभान मुख्य रूप से संपर्क संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर हलके के कार्यकर्ताओं व जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और इस रैली में उमड़ी भीड़ सत्ता परिवर्तन का आगाज करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से हर वर्ग दुखी हो चुका है और प्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है और आने वाले 2024 के चुनाव में जनता सत्ता परिवर्तन करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 6000 रूपए प्रति माह की जाएगी व गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। इसके साथ ही अनेक कल्याणकारी योजनाएं भी लागू की जाएगी। उनके साथ अनेक कार्यकर्ता व गांववासी उपस्थित थे।