हल्के में मिल रहा है भारी जनसमर्थन, तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार-कश्यप

31

भाजपा की आंधी में सभी विपक्षी दल उड़ जाएगें-भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप

इन्द्री विजय कांबोज।।

इन्द्री हल्के से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप ने आज अपने चुनावी दौरों के दौरान हल्के के गढ़ी साधान, बीड़ रायतखाना, रायतखाना, हैबतपुर, रामपुरा, सरवन माजरा, भादसों, खेड़ी जाटान व उड़ाना का तूफानी दौरा कर वोट की अपील की। इस मौके पर पूर्व विधायक का गांवों में पहुंचनें पर जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा है ओर हर एक कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में गांववासी पहुंच कर उनके विचारों को सुन रहे है। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप ने कहा कि उनकी पार्टी जो भी वायदे करती है उन सब को पूरा करने का काम भी करती है। हमने 2014 व 2019 में किए गए सभी वायदों को पूरा करने का काम किया है ओर कल जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया है उसके सब वायदों को भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल जारी हुए घोषणा पत्र के अनुसार महिलाओं को प्रति माह 2100 रूपए दिये जाएगें, दस नए औद्योगिक शहरों का निमार्ण किया जाएगा, हर परिवार को दस लाख तक का मुफत इलाज ओर सत्तर साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो को अलग से पांच लाख तक के ईलाज की सुविधा, 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद, दो लाख युवाओं को नौकरी, ग्रामीण क्षेत्र में कालेज जाने वाली हर लडक़ी को स्कूटी, अग्रिवीरों को सरकारी नौकरी की गांरटी, सरकारी हस्पतालों में ड़ायलिसिस ओर सभी हस्पतालों में ड़ायग्रोसिस सुविधा फ्री में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार हर घर गृहिणी योजना के तहत पांच सौ रूपए में सिलैंडऱ देना, हर जिले में एक ओलम्पिक खेलों की नर्सरी की स्थापना करना इत्यादि ऐसी अनेकों योजनओं को शुरू किया जाएगा। कश्यप ने कहा कि आने वाला समय फिर से भाजपा का है। आप आने वाली पांच अंकतूबर को कमल के निशान के सामने वाला बटन दबा कर तीसरी बार भाजपा की सरकार लाने का काम करें। भाजपा की सरकार बनने पर प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा ओर प्रदेश एक बार फिर से नंबर वन बनेगा। इस मौके पर सभी गांववासियों ने हाथ उठाकर भाजपा प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया।