हरियाणा के यूट्यूबर ने की दुष्यंत चौटाला की मिमिक्री,VIDEO:BJP-JJP गठबंधन टूटने का मजाक उड़ाया; जिसे देख पूर्व डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे

हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की मिमिक्री का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सब ये जानना चाहते हैं कि यह मिमिक्री करने वाला कौन है। असल में यह वीडियो हरियाणा के यूट्यूबर आशीष मलिक ने बनाया है। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूर्व डिप्टी CM की मिमिक्री कर वीडियो डालते रहते हैं।

हाल ही में उन्होंने BJP से जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूटने पर पूर्व डिप्टी CM चौटाला और JJP का मजाक बनाया था, जो हरियाणा के साथ ही अन्य राज्यों में भी खूब वायरल हुआ। उनके इन मिमिक्री वीडियो को देखकर 2 दिन पहले ही खुद दुष्यंत चौटाला आशीष से मिलने पहुंचे।

इस मुलाकात का एक वीडियो भी आशीष ने बनाया है। इस दौरान चौटाला ने कलाकार को ऐसे ही काम करते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं।

अपने वीडियो में गठबंधन टूटने का मजाक उड़ाते आशीष।
अपने वीडियो में गठबंधन टूटने का मजाक उड़ाते आशीष।

आशीष से मिलकर बोले दुष्यंत- इससे जुड़ते रहें
यूट्यूबर आशीष इस वीडियो में डिप्टी CM की आवाज में कह रहे हैं, ‘ओरिजनल ला, ओरिजनल ला, ओरिजनल आ गया इब…।’ इसके बाद दुष्यंत चौटाला कहते हैं, ‘नमस्कार साथियों, मुझे बड़ी खुशी भी हुई कि आप लोगों ने इससे डिमांड करी कि मेरे साथ मिलकर वीडियो बनाए।

मुझे खुशी है कि सभ्य तरीके से हमेशा इसने मेरी कई बातों को रेप्लीकेट किया और आप तक पहुंचाया है। मैं चाहता हूं कि इसी तरह से इसका भविष्य उज्जवल रहे। मैं चाहूंगा कि आप लोग इससे ऐसे ही जुड़ते रहें, और भविष्य में हमारा साथ और मजबूत रहे।’

दुष्यंत चौटाला की इस मुलाकात को चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इस समय चुनाव प्रचार का सबसे बड़ा माध्यम सोशल मीडिया ही है। ऐसे में चौटाला यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशीष से मिलने से पहुंचे। इस मुलाकात से दुष्यंत को यूट्यूबर के फॉलोअर्स का साथ मिलेगा।

कौन हैं आशीष मलिक
आशीष मलिक हरियाणा के यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर नेताओं की मिमिक्री करते रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनके लगभग 63 हजार फॉलोअर्स हैं। आशीष रियल एस्टेट प्रमोटर भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!