गांव दबखेड़ा के गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया गया गुरुपर्व
लाडवा 27 नवम्बर (नरेश गर्ग): लाडवा के गांव दबखेड़ा के गुरूद्वारा में श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने शिकरत की और गुरू ग्रंथ साहिब के आगे शीश झुकाया।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि श्री गुरुनानक देव सिखों के प्रथम गुरु थे और उनके बताए मार्ग पर सभी लोग चलते हैं और हमें आगे भी चलते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री गुरूनानक देव जी का गुरुपूर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हर वर्ष गुरुपूर्व से कई दिन पहले गुरुद्वारों में तैयारियां शुरू कर दी जाती है। गुरूद्वारा की ओर से प्रभातफेरी निकाली जाती है। सोमवार को गुरुद्वारा परिसर में प्रकाश उत्सव को लेकर गुरु का अटूट लंगर भी बर्ताया गया। वहीं गुरुद्वारा कमेटी की ओर से प्रधान जरनैल सिंह द्वारा उन्हे सिरोपा भेंट किया गया। इसके अलावा समाजसेवी संदीप गर्ग ने निवारसी, लौहारा, गिरधारपुर आदि के गुरुद्वारओं में जाकर श्री गुरुग्रंथ के सामने माथा टेका व सभी सिख संगत को गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव की बधाई भी दी। इस अवसर पर कुलबीर सिंह, अमरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, जयसिंह, भुपिंदर सिंह, गुरनाम सिंह, सुरजीत सिंह आदि मौजूद थे।