बराड़ा 16 फरवरी(जयबीर राणा थंबड)
हरियाणा पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी खंड इकाई बराड़ा की एक विशेष बैठक आगामी 21 फरवरी प्रातः 9:30 बजे संघ प्रधान बृजमोहन गोयल की अध्यक्षता में स्थानीय लाला लाजपत राय वरिष्ठ नागरिक भवन परिसर में आहूत की गई है। संघ नेता जागीर सिंह सैनी, मदन गोपाल धीमान, ओमपाल सैनी, रमेश कुमार छाबड़ा ,ओमप्रकाश लांबा आदि पदाधिकारियों ने बताया कि सेवानिवृत कर्मचारी संगठन की 65,70, व 75 वर्ष की आयु पूरी होने पर 5 ,10 तथा 15% की मूल पेंशन में वृद्धि ,मासिक चिकित्सा भत्ता ₹3000 ,सभी गंभीर व अन्य रोगों के लिए कैशलेस सुविधा सहित अन्य चिरलंबित सामयिक एवं पारिवारिक पेंशन संबंधी समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने अधिकाधिक सेवा निवृत कर्मचारियों को बैठक में भाग लेने का आह्वान करते हुए उपस्थिति तथा अमूल्य परामर्श से सहयोग करने की अपील जारी की है।
फोटो कैप्शन:- बैठक संबंधी जानकारी देते पदाधिकारी