बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
महाशिवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर बराडा में विशाल भव्य शोभा यात्रा में सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) ने अपनी को-स्पॉन्सर डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से विशाल जूस के लंगर का आयोजन किया |
ट्रस्ट के प्रांतीय कोऑर्डिनेटर पवन पराशर, अग्रवाल धर्मशाला सभा के प्रधान श्रवन गोयल, डॉ कुलदीप गुप्ता, सचिव राजेश्वर गुप्ता, देवेंद्र गर्ग समेत अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भक्तों का स्वागत किया ।
शोभायात्रा के रास्ते में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने तोरण द्वार, रंग बिरंगी झंडियों तथा चांदनी व पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। इसके अतिरिक्त सड़क के दोनों ओर स्थान-स्थान पर श्रद्धालुओं ने चाय, दूध, ब्रेड पकोड़े, हलवा आदि का जलपान व प्रसाद वितरित कर शिव भोले जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।