बराड़ा 14 मई(अशोक राणा मुलाना)
कस्बा उगाला में स्थित सुखपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 12वीं कक्षा का परिणाम प्रत्येक वर्ष की भांति शानदार रहा, जिससे शिक्षक, अभिभावक व छात्र गदगद हो उठे। स्कूल का समग्र परिणाम 99% रहा, 15 बच्चों ने मेरिट प्राप्त की और 25 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की । खुशबू ने 94%अगंरेजी -97, फीजिकस92, बायललोजी 96, फीजिकल 93, धूरव ने 94%,93, राजनीति विज्ञान. -96, इतिहास 94, फीजिकल 95अकं लेकर टॉप किया, उदय राज ने 90% फीजिकस 90, कैमिस्ट्री 92, बायलोजी 95, अनिष्का ने 90% अर्थ शास्त्र 92, फीजिकल 96% अकं लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, तीसरे नंबर पर स्वाति 89% पेंटिंग 99, अंग्रेजी 97 रही।स्कूल का 10वीं क्लास का CBSE का रिजल्ट 100% रहा, 10 बच्चों ने मेरिट प्राप्त की और 12 बच्चों ने 1st division प्राप्त की। स्कूल प्राचार्य सरदार हरपाल सिंह ने अभूतपूर्व सफलता का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों के त्याग व शिक्षकों के सार्थक मार्गदर्शन को देते हुए मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना का आशीर्वाद दिया ।