इन्द्री विजय कांबोज।।
चौ. भरत सिंह सी. सै. स्कूल जैनपुर साधान में मातृ दिवस पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर विभिन्न प्रस्तुतियों में अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसे सभी ने खूब सराहा। कार्यक्रम की शुरूआत में सरस्वती वंदना कर माता सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए गए। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल संजीव कुमार ने कहा कि स्कूल में हर पर्व को बड़े श्रद्धा व उत्साह से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि संसार में मां का दर्जा सबसे ऊंचा माना गया है। मां के प्यार को पाने के लिए भगवान ने भी इस धरा पर जन्म लिया। उन्होंने कहा कि जिस मां ने हमें जन्म दिया, पाला पोसा ओर इतना बड़ा किया उस मां के प्यार को कभी नहीं भूलना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के ड़ायरैक्टर नरेन्द्र ड़बास, चेयरमैन साहब सिंह एक स्कूल स्टाफ के सदस्य तथा स्कूली बच्चें मौजूद रहे।