जिला उपाध्यक्ष रीटा केसरी ने लोगों को दिया निमंत्रण
बराड़ा,(जयबीर राणा थंबड)
श्री गुरु रविदास ह्यजी महाराज के प्रकाश पर्व पर 11 फरवरी को बराड़ा में इनेलो द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय विशाल कार्यक्रम के लिए इंडियन नेशनल लोकदल महिला जिला उपाध्यक्ष रीटा केसरी ने गांव तेपला में लोगों को निमंत्रण दिया। रीटा केसरी ने कहा कि बराड़ा अनाज मंडी में 11 फरवरी को सुबह 11 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला संबोधित करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती, प्रदेश अध्यक्ष एससी सैल वेद सिंह मुुंडे, महिला जिलाध्यक्ष शशि केसरी समेत भारी संख्या में इनेलो नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो प्रत्येक संत उन्होंने लोगों से से अपील की कि वह कार्यक्रम में शामिल होकर इस पावन उत्सव में भागीदार बनें। इस अवसर पर मायाराम, नराता राम, सुमन, शशि, जीतो देवी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।