किसान की पराईवेट ज़मीन पर बनाया जाएगा अस्थायी रास्ता
करनाल विजय कांबोज। मेरठ रोड़ पर शुगर मिल के पास स्तिथ शेख़पुरा बस्ती के लोगों को आ रही रास्ते की समस्या का हल देखने के लिए मंगलवार को विधायक हरविंद्र कल्याण अधिकारियों के साथ कालोनी में पहुँचे। ग़ौरतलब है कि करनाल- मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेनिंग के बाद शुगर मिल के नजदीक गाँव शेखपुरा जागीर की सीमा मे पडऩे वाली कॉलोनी का रास्ता बंद हो गया था। मेरठ रोड फोर लेन निर्माण में आवर्धन नहर पर नया पुल बनने के बाद उस स्थान पर सडक़ की चौड़ाई कम होने के कारण शेख़पुरा बस्ती का मेन सडक़ से संपर्क कट गया क्योंकि सडक़ की पूरी चौड़ाई में पुल का निर्माण हो गया है तथा जहां से लोग कालोनी में जाते थे वहाँ पर पुल की ऊँची रिटेनिंग वाल बन गई है। रास्ता ना होने की वजह से काफी समय से कालोनीवासी इस समस्या को झेल रहे हैं क्योंकि उनके पास मेरठ रोड पर जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं बचा है।
हालाँकि इसको लेकर विधायक कल्याण ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में भी इस मांग को रखा हुआ है। ज्ञात हो कि मेरठ रोड की चौड़ाई कम होने के कारण पुल के साथ स्थित कॉलोनीवासीयों के लिए सडक़ पर आने जाने या वाहनों के आवागमन के लिए कोई भी रास्ता नहीं बचा है जिसके चलते वहाँ के लोगों प्रशासन व विधायक हरविंदर कल्याण से स्थायी समाधान होने तक इस समस्या का कोई वैकल्पिक हल निकालने की माग करते आ रहे हैं।
विधायक कल्याण ने कुछ महीने पहले भी इस मौके का अधिकारियों के साथ मुआयना किया था तथा उसके बाद इस समस्या के समाधान के लिए सरकार के माध्यम से एक प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भी भिजवाया है ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा वहाँ पर कुछ जमीन का अधिग्रहण करके एक सर्विस लेन का निर्माण करवाया सके। बीते दिनों करनाल रिंग रोड के शिलान्यास समारोह के दौरान भी जहां विधायक कल्याण द्वारा केंद्रीय सडक़ राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सामने भी इस रास्ते का प्रावधान करवाने का प्रस्ताव रखा था वहीं अस्थाई समाधान के लिए विधायक कल्याण ने कॉलोनी के साथ लगते किसानों से भी संपर्क किया ताकि लोगों की समस्या का हल निकल सके। साथ ही विधायक कल्याण ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से चर्चा करके उस जमीन मे से आवर्धन नहर तक अस्थाई रास्ता मुहैया कराने का प्रस्ताव बनाया ताकि कालोनी के लोग उस रास्ते से आवर्धन नहर से होते हुए मेरठ रोड पर आना जाना कर सकें। विधायक कल्याण ने आज वहां पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि कालोनीवासियों का सहयोग करें ताकि जल्द से जल्द वो मिट्टी डलवाकर इस रास्ते को बना सकें।
इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि धीरज, सरपंच बहादुर, पूर्व सरपंच हरिसिंह, कमलजीत, गौरव, सरदार सतनाम, सुशील, सरदार गुरमीत, प्रदीप पंच, सुक्का सिंह आदि उपस्थित रहे.
विधायक कल्याण ने कुछ महीने पहले भी इस मौके का अधिकारियों के साथ मुआयना किया था तथा उसके बाद इस समस्या के समाधान के लिए सरकार के माध्यम से एक प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भी भिजवाया है ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा वहाँ पर कुछ जमीन का अधिग्रहण करके एक सर्विस लेन का निर्माण करवाया सके। बीते दिनों करनाल रिंग रोड के शिलान्यास समारोह के दौरान भी जहां विधायक कल्याण द्वारा केंद्रीय सडक़ राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सामने भी इस रास्ते का प्रावधान करवाने का प्रस्ताव रखा था वहीं अस्थाई समाधान के लिए विधायक कल्याण ने कॉलोनी के साथ लगते किसानों से भी संपर्क किया ताकि लोगों की समस्या का हल निकल सके। साथ ही विधायक कल्याण ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से चर्चा करके उस जमीन मे से आवर्धन नहर तक अस्थाई रास्ता मुहैया कराने का प्रस्ताव बनाया ताकि कालोनी के लोग उस रास्ते से आवर्धन नहर से होते हुए मेरठ रोड पर आना जाना कर सकें। विधायक कल्याण ने आज वहां पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि कालोनीवासियों का सहयोग करें ताकि जल्द से जल्द वो मिट्टी डलवाकर इस रास्ते को बना सकें।
इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि धीरज, सरपंच बहादुर, पूर्व सरपंच हरिसिंह, कमलजीत, गौरव, सरदार सतनाम, सुशील, सरदार गुरमीत, प्रदीप पंच, सुक्का सिंह आदि उपस्थित रहे.
Post Views: 39