इन्द्री विजय कांबोज।। डबवाली अग्निकांड में शहीद हुए एसडीएम सोमनाथ व उनकी धर्मपत्नी कमलेश की पुण्यतिथि के अवसर पर मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय इंद्री में बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। पाठशाला में महिंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह मंढ़ान ने बच्चों को स्टेशनरी वितरित करते हुए कहा कि शहीद सोमनाथ इन्द्री हल्के की महान प्रतिभा थी जिन्होंने गरीबी का दंश झेलते हुए अपने बूते पर हर परीक्षा में मेरिट हासिल कर एचसीएस की परीक्षा पास करके उच्च अधिकारी नियुक्त हुए। उनकी सादगी, ईमानदारी, और कार्य के प्रति समर्पण की भावना उच्च दर्जे की थी। प्रशासनिक अधिकारी रहते हुए उन्होंने कभी दबाव में कार्य नहीं किया। वह असूलों के पक्के इंसान थे। उन्होंने कहा कि उनका जीवन हम सबके लिए आदर्श है। उनके जीवन के हर पक्ष से हमें सीख लेनी चाहिए। पर्यावरण मित्र एवं समाजसेवी अध्यापक महिंद्र कुमार ने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का मूल मंत्र मेहनत है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में मूल्यों से भरपूर शिक्षा हासिल करके शहीद सोमनाथ ने डबवाली अग्निकांड में बच्चों को बचाते हुए अपनी जान का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने सामाजिक दायित्वों का बोथ शिक्षा के माध्यम से ही हो सकता है। उन्होंने बच्चों से कठिन मेहनत करने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश दिया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के शहीद सोमनाथ के पुत्र समीर कम्बोज व प्रखर कम्बोज ने स्कूल के सभी बच्चों को कॉपी, पेंसिल व शार्पनर भेंट किए। इस अवसर पर एबीआरसी शैलजा गुप्ता, सुमन, संजीव कुमार, शमशेर सिंह, जय कुमारी, सरोज देवी, नरेंद्र बंटी आदि भी उपस्थित रहे।