शहीद उधम सिंह स्कूल इन्द्री में शहीदी सप्ताह व शहीद उधम सिंह जयंती मनाई गई

17

इन्द्री विजय कांबोज।। शहीद उधम सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंद्री में शहीदी सप्ताह और शहीद उधम सिंह जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा वीर गीत गाने के साथ-साथ शहीद उधम सिंह जी के जीवन के बारे में बताया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा भाषण के माध्यम से यह भी बताया गया कि शहीदी सप्ताह क्यों मनाते हैं और गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार ने किस प्रकार भारतीय संस्कृति के लिए बलिदान दिया। इइसके अलावा विद्यालय प्रबंधक श्री रमेश कांबोज ने शहीद उधम सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेने बारे विद्यार्थियों को जागरूक किया। प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति खरबंदा द्वारा बताया कि स्कूल में हर प्रकार की गतिविधियों को करवाया जाता है ओर भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय में होते रहेंगे जिससे विद्यार्थियों को अपनी सभ्यता और संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिले। इस अवसर पर स्कूल में सभी स्टाफ सदस्य, मैनेजमेंट, प्रधानाचार्य मौजूद रहे।