इंद्री विजय कांबोज।। शहीद उधम सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मटक माजरी इंद्री में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या ज्योति खरबंदा ने बताया कि नॉन बोर्ड कक्षाओं का वार्षिक परिणाम भी घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थीयों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने संस्कारों को भी नहीं भूलना चाहिए।इसके साथ-साथ वर्तमान सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे सुलेख लेखन, मेहंदी, कार्ड मेकिंग व पेंटिंग प्रतियोगिता आदि में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। अभिभावकगण के द्वारा विद्यालय के प्रति अच्छे-अच्छे विचार रखे गए और उनके द्वारा कहा गया कि हम भविष्य में भी अपने बच्चों को इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कराएंगे।प्रधानाचार्या ने बताया कि अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम 3 स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में कक्षा ग्यारहवीं सांइस के छात्र दलजीत, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हरिकेशव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा तनिशा सभी को स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं कला संकाय के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मनाली, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाला छात्र निखिल तृतीय स्थान प्राप्त करने वाला सतनाम व कक्षा ग्यारहवीं कॉमर्स में प्रथम स्थान नूतन, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सुमन, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कारण इन सभी को भी ट्रॉफी प्रदान की गई। इसी प्रकार कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक नॉन बोर्ड की सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य की ओर से ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन रमेश कांबोज व कंवरलाल कांबोज ने कहा कि इसी प्रकार से भविष्य में भी जिन विद्यार्थी ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान हासिल किया है वह आगे भी निरंतर इस प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में अपना स्थान बनाए रखेंगे और जो विद्यार्थी कोई भी स्थान हासिल नहीं कर पाए वह भी प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत करेंगे शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है। केवल अक्षर ज्ञान व अच्छे अंक लेकर पास होना ही विद्यार्थियों का लक्ष्य नहीं होना चाहिए। इन लक्ष्यों को सामने रखते हुए विद्यालय में नए सत्र की शुरूआत हो चुकी है।