INDRI (NIRMAL SANDHU)शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी ,इंद्री में कार्यरत संस्कृत विभाग की सहायक प्रोफेसर मंजू सैनी के द्वारा लिखित संस्कृत चयनिका पुस्तक का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विकास अत्रि ,प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह, प्रोफेसर रमेश प्रो. गुलाब , प्रो.भगवान भारद्वाज, प्रो.बबीता, प्रो.नवीन प्रो. सविता प्रो. पूजा के द्वारा विमोचन किया गया ।श्रीमती मंजू सैनी का जन्म दिल्ली के एक छोटे से कस्बे नजफगढ़ में हुआ ।श्रीमती मंजू ने एम ए संस्कृत एवं एम फिल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र से उत्तीर्ण की है। इसी के साथ-साथ इन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा 2014 में उत्तीर्ण की। श्रीमती मंजू के शोध पत्र विभिन्न शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं और एवं इन्होंने और संगोष्ठियों में विभिन्न शोध पत्रों का वाचन भी किया है । श्रीमती मंजू सैनी 2017 से शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। प्राचार्य महोदय और सभी विद्वान साथियों ने प्रोफेसर मंजू को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ आशीर्वाद प्रेषित किया ।संस्कृत चयनिका पुस्तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के द्वारा नई शिक्षा नीति पर निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित है ।इस पुस्तक के माध्यम से बीए प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर के संस्कृत विषय के छात्र लाभान्वित होंगे।