इंद्री विजय कांबोज।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी, करनाल में आयोजित क्षेत्रीय युवा उत्सव का दूसरा दिन (14 अक्टूबर 2025) विविध सांस्कृतिक और बौद्धिक गतिविधियों से सराबोर रहा। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह बागी के मूल्यवान मार्गदर्शन में, संयोजक डॉ. मीरा कश्यप और सह-संयोजक डॉ. भारती के कुशल संचालन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेनू बाला गुप्ता, महापौर करनाल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने युवाओं से भारतीय संस्कृति, कला और परंपरा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन पाँच मंचों पर किया गया, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
स्टेज -1 का मंच संचालन डॉ दीपा शर्मा एवं डॉ एस. बी. भारद्वाज ने किया। सांस्कृतिक मंच पर शास्त्रीय नृत्य (एकल), समूह नृत्य सामान्य, हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा, एकांकी नाटक और मिमिक्री जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्टेज-2 का मंच संचालन डॉ बाल ऋषि ने लिया। सांगीतिक लोक नाटक (सांग) और स्किट हरियाणवी/हिन्दी ने सामाजिक मुद्दों को कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया। जैसे छठी देवी माता की पूजा होती है और उसे निवेदन किया जाता है कि माता बच्चों की रक्षा करना और उनको संस्कार देना और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करना। यह संदेश इस रिचुअल परफॉर्मेंस के माध्यम से दिया गया है। स्टेज-3 का मंच संचालन डॉ पूजा ने किया। संगीत मंच पर शास्त्रीय वाद्य (एकल), लोक गीत, लाइट वोकल इंडियन और वाद्य यंत्र वादन की प्रतियोगिताएँ हुईं। स्टेज-4 का मंच संचालन डॉ मंजू रानी ने किया। कला मंच पर कार्टूनिंग, कोलाज, मृत्तिका मॉडलिंग जैसी प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को उजागर किया। स्टेज -5 का मंच संचालन डॉ डिम्पल ने किया। साहित्यिक मंच पर अंग्रेज़ी एवं हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने तर्कपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। दिनभर उत्सव का माहौल उल्लास, ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा से भरा रहा।
निर्णायकों ने प्रतिभागियों के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना की। गत दिवस (13 अक्टूबर) की गतिविधियों के परिणाम इस प्रकार है। रसिया हरियाणवी डांस में आर्य पी. जी. कॉलेज, पानीपत प्रथम, द्वितीय एस. डी. कॉलेज, पानीपत एवं तृतीय स्थान पर डी.ए.वी. कॉलेज करनाल, तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप सॉन्ग जनरल (इंडियन) में प्रथम स्थान पर आर्य पी जी कॉलेज पानीपत, द्वितीय स्थान पर गुरु नानक कॉलेज, करनाल, तृतीय स्थान पर आई बी कॉलेज, पानीपत रहे। संस्कृत ड्रामा में प्रथम स्थान पर आई. बी. कॉलेज, पानीपत, द्वितीय स्थान पर एस. डी. कॉलेज पानीपत एवं तृतीय स्थान पर आर्य पी. जी. कॉलेज रहे। लूर डांस में एस. डी. कॉलेज, प्रथम, द्वितीय स्थान पर आर्य पी. जी. कॉलेज, पानीपत एवं तृतीय स्थान पर डी. ए. वी. पी. जी. कॉलेज, करनाल, रहा। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आर्य.पी. जी. कॉलेज, पानीपत, द्वितीय स्थान पर एस. डी. कॉलेज, पानीपत, तृतीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय, पानीपत रहा।
क्विज फाइनल में प्रथम स्थान पर आर्य पी.जी कॉलेज, पानीपत, द्वितीय स्थान पर एस. डी. कॉलेज, पानीपत एवं तृतीय स्थान पर पंडित चिरंजी लाल राजकीय महाविद्यालय करनाल रहे। पॉप सॉन्ग हरियाणवी प्रथम स्थान पर आर्य पी. जी. कॉलेज पानीपत, द्वितीय स्थान पर गुरु नानक कॉलेज, करनाल, तृतीय स्थान पर डी. ए. वी. पी. जी. कॉलेज, करनाल रहे। संस्कृत डिक्लेमिशन में प्रथम स्थान पर आर्य पी जी कॉलेज, पानीपत, द्वितीय स्थान पर बुद्धा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रंभा, एवं तृतीय स्थान पर दयाल सिंह कॉलेज, करनाल रहे। ऑन द स्पॉट पेंटिंग में बुद्धा कॉलेज ऑफ हॉयर एजुकेशन, रंभा, द्वितीय स्थान पर पंडित चिरंजी लाल राजकीय महाविद्यालय, करनाल, तृतीय स्थान पर आई. बी. कॉलेज पानीपत रहे। पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान पर बुद्धा कॉलेज ऑफ हॉयर एजुकेशन, रंभा, द्वितीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय पानीपत एवं तृतीय स्थान पर आर्य पी. जी. कॉलेज, पानीपत रहे।इंडियन ऑर्केस्ट्रा में प्रथम स्थान पर आर्य पी. जी कॉलेज, पानीपत, द्वितीय स्थान पर आई. बी. कॉलेज, पानीपत, तृतीया स्थान पर डी. ए. वी. पी. जी. कॉलेज करनाल रहे। यह युवा उत्सव छात्रों की कला, संस्कृति और रचनात्मक अभिव्यक्ति का मंच बनकर सामने आया, जिसने ‘संकल्प 2047’ के उद्देश्यों को सार्थक रूप से आगे बढ़ाने का कार्य किया। कल 15 अक्टूबर को कार्यक्रम के समापन दिवस पर राज्य के कृषि मंत्री माननीय श्याम सिंह राणा जी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।









