इंद्री विजय कांबोज।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी, इंद्री, करनाल में उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के तत्वाधान में प्रोजेक्ट समर्थ के तहत मेधा फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय फैकल्टी एडवांसमेंट बूट कैंप का आयोजन किया जा रहा है l इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विकास अत्री की अध्यक्षता में किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विकास अत्री ने इस कार्यक्रम की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्राध्यापको को बदलते समय के अनुसार अपने ज्ञान व अपनी तकनीक को अपग्रेड करना चाहिए । मंच संचालन डॉ दीपा द्वारा किया गया । कार्यक्रम के प्रथम दिन मेधा फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर श्री तुषार पुंडीर ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई । इसके साथ ही उन्होंने नई शिक्षा प्रणाली 2020 व इससे संबंधित विभिन्न चुनौतियां के बारे में चर्चा की । उच्चतर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए उन्होंने विभिन्न मॉडल के उदाहरण दिए जैसे Dewey’s Experiential Learning, Six thinking hats and 4 Cs । उन्होंने बताया कि कैसे इन मॉडल की सहायता से व दैनिक जीवन के अनुभव से शिक्षण व अधिगम प्रक्रिया को अधिक रुचिकर एवं प्रभावी बना सकते हैं l कार्यक्रम में सुश्री शब्दा व सुश्री आकांक्षा ने सहायक की भूमिका निभाई । करनाल जिले के विभिन्न महाविद्यालय से आए लगभग 42 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया । महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।