इन्द्री विजय कांबोज। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ के सौजन्य तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विकास अत्री की अध्यक्षता में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन डॉ संदीप तथा डॉ नरेश के द्वारा किया गया जिसके मुख्य विषय कन्या भ्रूण हत्या, पोक्सो एक्ट तथा दहेज प्रथा रहा। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ अनिल ढिल्लों, डॉक्टर रेखा तथा सुश्री वंदना ने निभाई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विकास अत्री ने कन्या भ्रूण हत्या तथा दहेज प्रथा को रोकने में विद्यार्थियों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने अपने संबोधन में इन बुराइयों को जड़ से खत्म कर कर समाज को एक सभ्य समाज बनाने का आह्वान किया तथा विजेता छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ मीनाक्षी ने अपने अभिभाषण में पोक्सो एक्ट के बारे में चर्चा की। उन्होंने सभी छात्रों को गुड टच तथा बेड टच की बेसिक जानकारी दी और अपने छोटे भाई बहनों तथा आस पड़ोस के बच्चों को जागरूक करने के लिए कहा। इस प्रतियोगिता में मानवी, हिमांशी तथा पूजा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ ममता,डॉ सविता के अलावा प्रो. अनीता, प्रो. रीना, प्रो. बाल ऋषि तथा प्रो. कुलदीप मौजूद रहे।