वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया,अव्वल आए विधार्थियो को किया सम्मानित

19

इन्द्री विजय कांबोज।। पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बीरबल में कक्षा 6 से 11 की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा ने कक्षा 6 से 12 के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कक्षा छठी में सोनू ने प्रथम स्थान, रिया ने दूसरा स्थान और परिणीति तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं में उमा प्रथम, कोमल दूसरे और कुसुम तीसरे स्थान पर रही, कक्षा आठवीं में किरण पहले स्थान पर, जानवी दूसरे स्थान पर, तनीषा तीसरे स्थान पर रही। कक्षा नौवीं में यक्षित प्रथम स्थान पर, शगुन दूसरे स्थान पर, शिवम तीसरे स्थान पर, कक्षा ग्यारहवीं आर्ट संकाय में प्राची प्रथम स्थान पर, सुहानी दूसरे स्थान पर, पलक तीसरे स्थान पर रही। साइंस संकाय में माही पहले स्थान पर निशांत दूसरे स्थान पर हिमांशी तीसरे स्थान पर रही। वाणिज्य संकाय में आयशा प्रथम स्थान पर, शीतल दूसरे स्थान पर, शिवानी तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा ने कहा सभी छात्रों को अपने लक्ष्य को निर्धारित करके निरंतर मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने बताया विद्यालय में प्रवेश उत्सव 1 अप्रैल से मनाया जाएगा। इस अवसर पर संजय कुमार, शमशेर सिंह, इंद्रवेश, विकास, सुभाष, दीपक, जसबीर, मनोज, शिव दत्त, सतीश, श्यामलाल, नरेश, देव कश्यप, पी टी आई बृज भूषण, रमन, राजेश, जसराज, रवि गांधी, वेदपाल, विनोद, पूजा, मीनाक्षी, मीना, बबीता, पूनम, अमरजीत, सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।