छात्राओं ने “अपना मत, अपना अधिकार” पर एक बेहतरीन स्किट प्रस्तुत की
बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
कस्बा बराड़ा में अतिरिक्त उपायुक्त महोदया,अम्बाला अपराजिता के मार्गदर्शन में खंड बराड़ा के अंतर्गत लॉर्ड कृष्णा ऑफ़ एजुकेशन कॉलेज के सभागार में सर्व बी० एल० ओ० की बूथ एवं मतदान से सम्बंधित बारे विस्तृत चर्चा सहित बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपमंडल अधिकारी संग सहायक रिटर्निंग अधिकारी बराड़ा, बिजेंद्र सिंह हुड्डा, तहसीलदार विनती, जिला शिक्षा अधिकारी अम्बाला सुरेश कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी बराड़ा प्रमोद कुमार राणा व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे l बैठक का शुभारंभ राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बराड़ा की छात्राओं के माध्यम से “अपना मत, अपना अधिकार” पर एक बेहतरीन स्किट प्रस्तुत की गई जिसने सभी अधिकारी गण व बी०एल०लो० का दिल जीत लिया व खूब सराहा गया l
जिला शिक्षा अधिकारी बराड़ा सुरेश कुमार द्वारा सर्व बी०एल०लो० को निर्देश दिए कि अपने-अपने बूथों पर पोलिंग पार्टियों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की प्रशासन की ओर बेहतर तैयारी करवाई गई है जिसमें आप सभी ने अपना नैतिक कर्त्तव्य का बेहतरीन तरीके से निर्वहन करना है l साथ-ही-साथ डी ई ओ साहब ने अपने-अपने स्कूलों में अधिक-से-अधिक मतदाताओं द्वारा अपने मत का प्रयोग करवाने हेतु ‘”स्वीप” मुहिम के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने अधिकार क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों को सचेत करवाने हेतु आहवान किया गया ओर अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी सर्व बी०एल०लो० को अवगत करवाया गया l
तहसीलदार बराड़ा विनती द्वारा विभिन्न ऐप्प सिविजिल, वोटर क्यू, वोटर हैल्प लाइन व नो योर कैंडिडेट्स इत्यादि ऐप्प पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीण तबके को ज़्यादा-से-ज्यादा वोट डालने हेतु प्रेरित किया गया ।
उपमंडल अधिकारी संग सहायक रिटर्निंग अधिकारी बराड़ा बिजेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा प्रशासन की ओर से प्रदान करवायी जाने वाली हर प्रकार से सहायता हेतु सभी बी०एल०लो० को आश्वस्त किया गया ।
खंड शिक्षा अधिकारी बराड़ा प्रमोद कुमार राणा द्वारा सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों सहित समस्त बी०एल०लो० का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया गया ।
सम्बंधित कार्यक्रम में राजबीर सिंह, सतीश कुमार, हरीश कुमार, राज कुमार, वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे ।