राजिंद्र गुप्ता की स्मृति में स्कूल में करवाया सुखमणि साहिब जी के पाठ का आयोजन : डा. सुरभि तायल

24

लाडवा कांबोज।। राजेंद्रा फाउंडेशन की तरफ से स्व. राजेंद्र पाल गुप्ता की समृति में लाडवा के टॉडलर्स हाउस प्री स्कूल में सुखमणि साहिब जी का पाठ करवाया गया, जिसमें गुरुद्वारा सिंह सभा लाडवा की टीम ने आकर सुख शांति के लिए पाठ किया। जानकारी देते हुए टोडलर्स स्कूल की प्रिंसिपल डा. सुरभि तायल ने बताया कि स्व. राजिंद्र पाल गुप्ता जी की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्कूल में शांति पाठ कराया गया और सुख समृद्धि के लिए कामना की गई। उन्होंने बताया राजिंद्र पाल गुप्ता ने पत्रकारिता के माध्यम से सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य किया। गरीब, पिछड़े, जरूरतमंद परिवारों की आवाज को सरकार तक पहुंचने का काम किया है। आज उनके दिखाएं मार्ग पर चलकर हम समाज हित के लिए कार्य कर रहे हैं, जोकि हमारी उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती स्नेह लता गुप्ता, पुनीत कौर, परमजीत कौर, संस्कृति, मीनाक्षी, वंदना, टीना, नवनीता, आयुषी बंसल, आईना शर्मा, शिल्पा, अंजना बंसल आदि मौजूद थे।