बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
मॉडर्न एजुकेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल अधोया के प्रिंसिपल ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई दी और कहा की मेरे जीवन को सफल बनाने वाली राज श्री वधवा जी हैं उन्होंने कहा कि वह एक सफल शिक्षक ,अच्छी वक्ता और अच्छी पथ प्रदर्शन करने वाली है गेमल दहिया ने कहा कि उन्होंने मुझे ईमानदारी की जीवन जीना सिखाया। राज श्री जी के अंदर एक अच्छी मां एक अच्छी ग्रहणी और अच्छी नेता सभी गुण विद्यमान है ।राज श्री वधवा एक ऐसा व्यक्तित्व जिनके भीतर सकारात्मक गुणो का भंडार है उन्होंने कहा कि जीवन में उनकी ऊंचाइयों का श्रेय राजश्री वधवा जी को जाता है ।