युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं: जगमोहन आनंद
प्रदीप कुमार चीमा को दिया लाइफ टाइम एचीवमैंट पुरस्कार से सम्मानित
जिला वेडमिंटन चैम्पियनशिप का हुआ समापन
करनाल – विजय कांबोज ।
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया कोर्डीनेटर जगमोहन आनंद ने कहा है कि खेलों के माध्यम से व्यक्ति मतें भरोसा बढ़ता है। आज युवाओं को अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाने की जरूरत हैं। युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। देश में मोदी की सरकार और प्रदेश में नायब सिंहसैनी की सरकार युवाओं के विकास औश्र खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं। वह करनाल में कालिदास रंगशाला में जिला वेडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला वेडमिंटन चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार दिए। उन्होंने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्पेशल गैस्ट वेरी उद्योग के एमडी रवि बैरी थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला वेउमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन बंसल ने कहा कि जिला वेडमिंटन ऐसोसिएशन द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। इसके माध्यम से खिलाड़ी देश प्रदेश औँर इंटरनैशनल स्तर पर करनाल का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताा कि इस प्रतियोगिता में सात सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में लाइफ टाइम एचीवमैंट एवार्ड प्रदीप कुमार चीमा को दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर करनाल के लिए पदक जीतने वालों को पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन दीपक पंडित ने किया। इस अवसर पर हरीश मक्कड़ श्री चानना, डुडेजा, जिला खेल अधिकारी मौजूद थे। रियांस और अनिरुद्ध की जोड़ी ने हरियाणा में सिल्वर मैडल लिया उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा गौरव गोयल, पंकज गुलाटी ने पदक जीते वहीं पर गौरव गोयल और मोनिका की जोड़ी ने भी पदक जीते उन्हें सम्मनित किया गया।