बूथ कार्यकर्ता मोदी के 400 पार के लक्ष्य के योद्धा _ राम कुमार कश्यप विधायक
इन्द्री ( विजय कांबोज) पूरे देश का मोदी की गारंटी पर अटूट विश्वास रखता है। मोदी ने धारा 370 हटा कर , मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिला तथा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराकर अपने विश्वास को पुख्ता किया है ये शब्द भाजपा विधायक ने कुंजपुरा मंडल में स्थित रामचरित मानस स्कूल और जयरामपुरा के अंदर बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर कहे उन्होंने कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर वोट मांगने के दिशा निर्देश दिए । विधायक ने कहा कि मोदी के 400 पार के लक्ष्य में बूथ कार्य करता असली योद्धा है वही मतदाता को मतदान केंद्र तक लेकर आते है तथा मतदान के प्रति प्रेरित करते है।
विधायक ने दावा किया की हम सभी कार्यकर्ता मनोहर लाल को देश भर में प्रथम जीत दिलाएंगे।
विधायक ने कहा की देश के तेज गति के विकास के लिए तथा भारत माता का मान सम्मान दुनिया में बढ़ाने के लिए मोदी का भारी बहुमत से प्रधान मंत्री बनना जरूरी है। बैठक की अध्यक्षता मंडल अनिल दनियालपुर ने की ।बैठक में पहुंचने पर राम कुमार कश्यप विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से अनिल दनियालपुर मंडल अध्यक्ष, राजेन्द्र गौड़ मास्टर, संजय सैनी विस्तारक, संदीप गौतम,अनिता जोशी, देवेंद्र गौतम, कर्मबीर कल्याण, सुभाष कोच, शिव चरण शर्मा, गुलाब पोसवाल,रणबीर पंचाल राम मेहर शर्मा, आदि साथियों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।