भारत पब्लिक स्कूल बाबैन में धूमधाम से आयोजित किया गया दीवाली मेला

बाबैन (रवि कुमार): भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन में दीपावली मेले का आयोजन किया गया। मेले में प्रात: 9:30 बजे से ही खूब धूम थी। बच्चों का उनके माता-पिता के साथ और अन्य लोगों का तांता लग गया। स्कूल द्वारा आयोजित इस मेले में मुख्य अतिथि के रुप में जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने शिरक्त की। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने भी मुख्य रूप से शिरक्त की। इसके अतिरिक्त उनके साथ भारत ग्रुप के चेयरमैन ओमनाथ सैनी व भारत सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा व पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने दीप प्रज्वलित करके मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले सबको  दीपावली की शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इस तरह के कायक्रम स्कूलों में आयोजित करने चाहिए जिससे बच्चों को बहुत कुछ सिखने को मिलता है। पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश भारत त्योहारों का देश है। यहां पर हर ऋतु के अनुसार अलग-अलग त्यौहार मनाए जाते हैं। जिनमें से दीपावली भी हिंदुओं का मुख्य त्योहार है। जिसे श्री रामचंद्र जी के द्वारा राक्षस- राज रावण को मार कर वापस अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है। कैलाशो सैनी ने इस शानदार मेले के आयोजन के लिए स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना व उनके स्टाफ  की बहुत सराहना की। प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने भी मेले में पहुंचने के लिए कैलाशो सैनी व ओम नाथ जी का उनके पार्टी के सदस्यों के साथ धन्यवाद किया। स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने सब को संबोधित करते हुए कहा कि इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य  बच्चों को व्यापार करके मुनाफा कमाना सिखाना था। इसके अतिरिक्त इस मेले के द्वारा बच्चों को एक नैतिक संदेश भी दिया गया कि जिस तरह से उन्होंने आज मेहनत के बल पर धन कमाना सीखा है, उसी तरह उनके माता-पिता भी उनके लिए दिन-रात मेहनत करके धन कमाते हैं और उनका यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे भी उनकी खून-पसीने की कमाई को अनावश्यक खर्चों पर व्यर्थ ना करें। मेले में मिकी माउस, हॉर्स- राइडिंग, कोल्ड -ड्रिंक्स ,आर्ट एंड क्रांफट, गोलगप्पे, कढ़ी चावल और फन -लिप्स आदि स्टॉल्स का प्रबंध किया गया । जिन पर स्कूल के छात्रों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में चीजें बेचकर मुनाफा कमाना सीखा। मेले में खरीद-बेच के साथ-साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियां प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । सभी ने इन प्रस्तुतियों की बहुत सराहना की। मेले में आए बच्चों के अभिभावकों ने भी मेले की खूब सराहना की और प्रिंसिपल सुनीता खन्ना से आग्रह किया कि वे हर वर्ष इस प्रकार के मेले का आयोजन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
21:12