भाजपा ने बराड़ा अनाज मंडी में आयोजित की विजय संकल्प रैली

बराड़ा,(जयबीर राणा थंबड)
बराड़ा अनाज मंडी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया।
रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सीएम हाउस आप लोगों का है आप जब मर्जी आएं, सीएम हाउस के दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले हैं। आप लोग मेरे हैं और मैं आप लोगों का हूं। सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का भरपूर विकास करवाया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि देश को न्याय देंगे, क्या कांग्रेस की आंख अब खुली। इतने साल देश पर राज करने के बाद भी कांग्रेस ने ऐसा कुछ नहीं किया। देश को नरेन्द्र मोदी ने दिया है। जिन घरों में गैस कनेक्शन नहीं था, उन घरों में गैस कनेक्शन पहुंचाया है। भाजपा सरकार बात कम करती है और काम अधिक करती है। मोदी सरकार ने देश में सड़कों का जाल बिछाया है, नए हाईवे बनाए जा रहे हैं और सड़कों की दशा में काफी सुधार आया है। सैनी ने कहा कि भाजपा ने प्रत्येक वर्ग के हित में काम किए हैं और आने वाले समय भी सभी वर्गों को समान रूप से सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज मैं अपने लोगों के बीच में आया हूं इसलिए आप लोगों का प्यार और सहयोग इसी प्रकार मिलता रहे। इस अवसर पर अम्बाला लोकसभा प्रत्याशही बंतो कटारिया, परिवहन मंत्री असीम गोयल, पूर्व विधायक पवन सैनी, पूर्व विधायक संतोष चौहान सारवान, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार,पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता सतप्रकाश बिंजलपुर, जिलाध्यक्ष मनदीप राणा, मंडल अध्यक्ष डिंपल राणा,हरियाणा किसान उपाध्यक्ष जसमेर राणा,सुरेंद्र राणा टोबा ,लकी पाहवा, जसविंदर सोहाता, जिला परिषद सदस्य सुखविन्द्र सिंह, रिचा पाहवा, रमेश पाल नाहोनी, हन्नि पाहवा,प्रवक्ता श्रीपाल जैन, बाबर खान,ज्ञान चंद अधोया,दलीप अधोया ,प्रमोद राणा थंबड समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!