भाई टोडरमल जैन की पुण्य स्मृति में लंगर लगाकर दी श्रद्धांजलि

23

बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड)
कस्बा बराड़ में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन जिला अम्बाला इकाई की ओर से अग्रवाल धर्मशाला बराडा में बलिदान दिवस के रूप में भाई टोडरमल जैन की पुण्य स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वैश्य महासम्मेलन ईकाई अम्बाला, ईकाई हल्का मुलाना, ईकाई बराडा,अग्रवाल सभा बराडा व सिख समाज के सदस्यगणों ने भाग लिया
कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रधान विकास सिंगला ने आज के बलिदान दिवस के रूप में मनाने का महत्व बताया कि दसवीं पातशाही श्री गुरु गोविंद सिंह जी के दो छोटे साहबजादे भाई फतेह सिंह एवं भाई जोरावर सिंह व माता गूजरी के संस्कार के लिए दीवान टोडरमल जी ने चार गज जगह 78000 सोने की अशरफियों को खड़ी करके जगह मोल ली और उनका संस्कार किया । कार्यक्रम की संपन्नता 2 मिनट का मौन रखकर की गई । महासचिव अजय गर्ग जी ने बताया की आज शाम से अग्रवाल धर्मशाला के बाहर चाय के प्रसाद का लंगर बांटा गया। अंत में आए हुए सभी अतिथियों को चाय मिठाई का प्रसाद बांटा गया और यह संकल्प लिया गया हिंदू , मुस्लिम,सिख, इसाई।
हम सब भाई, भाई।
कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष संदीप गर्ग, अग्रवाल सभा बराडा के नवन्युक्त प्रधान श्रवण गोयल, राजेश सिंगला , विजेंद्र बंसल , कमल मंगला , अजय जैन , मुकेश मित्तल , दविंदर गर्ग , राजेश्वर गुप्ता , सुशील सिंगला , पवन गुप्ता , सूरजभान मित्तल , विजय गोयल , नरेश गर्ग , विजय गुप्ता , कुलदीप गुप्ता , डिम्पल , पंकज सिंगला , संजय जैन , सरदार मलकीत सिंह सिवनमाजरा उप प्रधान बलाक समिति बराडा, अमरजीत सिंह नंबरदार, सतनाम सिंह नंबरदार सुखविन्दर सिंह सिवनमाजरा प्रिंस पूर्व पार्षद बराडा, सरदार चरण सिंह ढाबी आदि उपस्थित रहे।