भरत सिंह सी. सै. स्कूल जैनपुर सधान में नए सत्र 2025-26 का शुभारंभ हवन यज्ञ करके किया गया

25

इंद्री विजय कांबोज ।। गांव जैनपुर सधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौ. भरत सिंह सी. सै. स्कूल में नए सत्र 2025-26 का शुभारंभ स्कूल प्रागंण में हवन करवा कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर नरेंद्र डबास, स्कूल प्रधानाचार्य संजीव कुमार व स्कूल प्रबंधक महिन्द्र डबास व स्कूल चैयरमैन साहब सिंह डबास जी ने हवन में शामिल होकर बच्चों को नए सत्र की हार्दिक बधाई देते हुए नए जोश से पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक रमेश कुमार, अशीष, मनोज, सतपाल, कुलदीप, अध्यापिकाएँ, प्रवीण, अखविन्द्र, लखविन्द्र, सुदेश, जगदीप, गगन, सविता, स्टैफी, अनु, कनिका, आदि मौजूद रहे।