अम्बाला,(जयबीर राणा थंबड) भाजपा जिला सह मीडिया प्रमुख प्रवेश मेहंदीरत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने भाजपा जिला कार्यालय अंबाला सिटी अम्ब कमल में मंडल अध्यक्षों व युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जिसमें उन्होंने पार्टी के आने वाले कार्यक्रमों के बारे विस्तार से चर्चा की और युवा मोर्चा व मंडल अध्यक्षों को कार्यक्रमों को प्राथमिकता के तौर पर हर बूथ स्तर पर सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए और उन्होंने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा अंबाला जिला से भारी मतों से जीत हासिल करें सभी कार्यकर्ताओं को इस और विशेष ध्यान देना चाहिए आज इस बैठक में जिला महामंत्री कृष्ण राणा, ललित चौधरी, भाजपा वरिष्ठ नेता अरुण भान, मंडल अध्यक्ष सतीश राणा, बांका सैनी, संजीव धनाना ,गुरजैंट सिंह, जसपाल सिंह, और डिंपल राणा विस्तारक सुभाष गोयल ,अनिल सैनी, प्रवेश मेहंदीरत्ता, गुलशन डाबर, ध्रुव ,रिंकल, सरबजीत, अश्वनी, संजीव, गुरनाम, प्रेम, राजेश,विक्रम रिंकी, व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे