बीबा बॉयज क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

19

बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड)। उपमंडल के गांव उगाला में बीबा बॉयज क्रिकेट क्लब द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में दुखेड़ी, यारा, सुभरी अथिरा, जॉली, रादौर, मुलाना, उगाला, चुरा, कराधान, कुरावाला, सालारपुर आदि टीमों ने भाग लिया।
क्रिकेट मैच प्रतियोगिता सुरेश सिंह व मनप्रीत के नेतृत्व में आयोजित हुई।इस मैच में पंजाब व हरियाणा से आई टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर शाहाबाद के विधायक रामकरण काला, किसान यूनियन स्टेट प्रधान गुरनाम सिंह चढूनी, जिला परिषद सदस्य जसविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खेल स्टेडियम में बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। जीती हुई टीमों को बराड़ा के पूर्व सरपंच टीटू वधवा ने शिल्ड और धनराशि देकर सम्मानित किया। आयोजकों की ओर से टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 51000 व द्वितीय पुरस्कार 31000 दिया गया व इसके अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी गई।
समाजसेवी चौधरी राकेश भल्ला उगाला ने कहा कि खेलों से जहां शारीरिक और मानसिक विकास होता है वहीं क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल में भविष्य में काफी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं।
इस मौके पर सुरेश सिंह, सरदार सुखदेव सिंह नंबरदार, चौधरी राकेश भल्ला उगाला,हरीश चावला, गुरमीत सिंह वधवा टीटू, महेंद्र सिंह, सरपंच शेर सिंह, मुख्तियार सिंह, वीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र टूर्ना, हरप्रीत सिंह, राजा, दीप, पवन आदि मौजूद रहे।