बीजेपी-जेजेपी ने मिलकर 5 साल हरियाणा में लूट मचाई, अब एक दूसरे के घोटालों के राज खोल रहे– दीपेन्द्र हुड्डा
- जनता बीजेपी-जेजेपी प्रत्याशियों को वोट के द्वारा लोकसभा, विधान सभा में घुसने से रोके – दीपेन्द्र हुड्डा
- जो देगा बीजेपी को चंदा, उसको बीजेपी देगी धंधा और बाकियों को मारेगी ईडी का डंडा – दीपेन्द्र हुड्डा
- कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी की गारंटी और कर्ज से मुक्ति देंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने लोकसभा प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा और विधान सभा प्रत्याशी त्रिलोचन सिंह के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर विजयी बनाने की अपील की
- करनाल नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर और 2014 में करनाल विधानसभा प्रत्याशी रहे मनोज वधवा अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में हुए शामिल
करनाल विजय कांबोज। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज करनाल में कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा और विधान सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोचन सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारा डेरा कर सेवा में अरदास की और प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद सरपंच एसोसिएशन, इंद्री हलके में अनाज मंडी, घरोंडा हलके में अनाज मंडी में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया। अपने स्वागत से अभिभूत सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा विकास में नंबर 1 था वो विकास में 17वें नंबर पर और बेरोजगारी, महंगाई, नशा, अपराध, भ्रष्टाचार में नंबर 1 बन गया है। बीजेपी-जेजेपी ने मिलकर 5 साल हरियाणा में लूट मचाई, अब एक दूसरे के घोटालों के राज खोल रहे हैं। कॉर्पोरेशन से लेकर फैमिली आईडी, पोर्टल में आम जनता को उलझा दिया। गरीब कल्याण की सारी योजनाएं बंद कर दी। किसान, मजदूर, कर्मचारी, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, सरपंच, खिलाड़ी समेत हर वर्ग को इस सरकार ने अपमानित किया। इसीलिये बीजेपी सरकार के खिलाफ इतनी नाराजगी बन गयी कि चुनाव के बीच में पूरी सरकार का चेहरा बदलना पड़ा। हरियाणा में अल्पमत की सरकार चल रही है। लेकिन बीजेपी कह रही है कि विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकते। लेकिन बीजेपी याद रखे हरियाणा की जनता 4 जून को सरकार के खिलाफ भारी बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास करेगी। बीजेपी का घमंड टूटने के दिन नजदीक आ गये हैं। 25 मई को वोट पड़ेगा और बीजेपी का घमंड टूटेगा। दीपेन्द्र हुड्डा ने लोगों से अपील करी कि जनता बीजेपी जेजेपी प्रत्याशियों को वोट के द्वारा लोकसभा, विधानसभा में घुसने से रोके।
सरपंच एसोसिएशन को संबोधित करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरपंच जब अपने अधिकार मांगने सरकार के दरवाजे पर गये तो उन पर लाठीचार्ज किया। अगर सरपंचों को अधिकार ही नहीं देने थे तो चुनाव क्यों कराये। उन्होंने भाजपा पर इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए अकूत पैसा इकट्ठा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का एक ही मंत्र है – जो देगा बीजेपी को चंदा, उसको बीजेपी देगी धंधा और बाकियों को मारेगी ईडी का डंडा। अगर कोरोना का टीका सही था, तो बीजेपी ने महामारी के संकटकाल में टीका बनाने वाली कंपनी से करोड़ों रुपये का चंदा क्यों लिया और अगर टीके में कोई कमी थी तो उसे जनता को क्यों लगवाया। इस दौरान सरपंच एसोसिएशन ने कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस के न्याय पत्र की गारंटियों को बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को साल में 1 लाख रुपये देंगे। फौज की अग्निपथ योजना खत्म करेंगे और पहले की तरह पक्की भर्ती शुरु करेंगे और भर्ती हो चुके अग्निवीरों को पक्का करायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन देंगे। हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे, हर गृहणी को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन, गरीब, पिछड़े, दलित परिवारों के लिये 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट की योजना दोबारा शुरु होगी, इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिये साढ़े 3 लाख रुपये की किश्त देंगे। हरियाणा में कच्ची भर्ती नीति खत्म कर रिजर्वेशन, पेंशन के साथ पक्की भर्ती शुरु होगी। किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे। सफाई कर्मचारियों, ग्रामीण चौकीदारों, मनरेगा मेठ को पक्का करने की नीति लेकर आयेंगे। आशा वर्कर, आंगनवाड़ी, पंचायतों के सरपंचों के अधिकार बढ़ायेंगे।
आज करनाल में नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर और 2014 में करनाल विधानसभा से प्रत्याशी रहे मनोज वधवा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व पार्षद सतीश रोड़, पूर्व सरपंच सुभाष भाटिया, मदन मुंजाल, अमित अरोड़ा, प्रवीण पोपली, अमरजीत संधू, विशाल गाबा, मनोज, नरेश, गुरनाम, राजू, अमन, कपिल, शुकर्म, मान, विशाल, हंसराज, धीरज शर्मा, नरेंद्र, धीरज आदि लोग शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक धर्मपाल गोंदर, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक सुमिता सिंह, पूर्व विधायक राज कुमार वाल्मिकी, पूर्व विधायक नरेन्द्र सांगवान, सुल्तान सिंह जडोला, सुरेंद्र नरवाल,अनिल शर्मा प्रधान कांग्रेस सेवा दल,ईशम सिंह चौहान, कमल मान, बलजीत चौहान, मदन राणा, गुरलाल सिंह डाचर, शिव शर्मा गोंदर, भरत ढिल्लों, परमजीत वाल्मिकी पूर्व पार्षद, अंशुल लाठर, राग गाबा, पंकज गाबा, अशोक जैन पुत्र मूलचंद, भूपिंदर सिंह लाडी, जितेंदर सिंह विर्क, दयाल सिंह सिरोही, ईश्वर सिंह पप्पी सरपंच हथलाना एवं ब्लॉक प्रमुख चढ़ौ ब्लॉक, युवा कांग्रेस के जिला प्रधान मनिंदर सिंह, पार्षद सुनील सिंधेर, प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समेण, ईशम जांबा, सुधीर बुआना, शमशेर मढ़ान, रत्न सिंह, जितेंद्र विर्क, मंजीत, विशाल कल्याण, गुरलाल, भूपेन्द्र, कर्मचंद, सुशील शर्मा, रणपाल संधु, प्रदीप धूमसी, भूपेन्द्र धनौखेड़ी, सुमित मढ़ान, पानीपत जिला ब्लॉक प्रधान राजेश, सुमेर सिंह इसराना, जयपाल, विनोद मलिक, कुलदीप समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बीजेपी वालों ने परिणामों से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है-दिंव्याशु बुद्धिराजा