बिजली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

13

इन्द्री विजय कांबोज।।सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन की राज्य कमेटी के आह्वान पर सुब यूनिट इंद्री की गेट मीटिंग व् विरोध प्रदर्शन बिजलीं निगम कार्यालय इंद्री में की गई जिसकी अध्यक्षता राकेश काम्बोज ने की व संचालन सचिव संजीव मलिक ने किया इस गेट मीटिंग में मुख्य रूप से यूनिट न 1 करनाल के प्रधान राजीव राठी व् सर्व कर्मचारी संघ ब्लाक इंद्री के प्रधान व् यूनिट सचिव संटी काम्बोज मौजूद रहे। गेट मीटिंग में यूनियन नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले10 वर्ष से संघर्षरत कर्मचारियों की मांगों की सरकार द्वारा सुनवाई न करने, सुनवाई करने की बजाय दमन करने व भेदभाव करना, सरकार की नीति रही है सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा पिछले लंबे समय से सभी प्रकार के कच्चे व् पक्के कर्मचारियों की मांगों को लेकर आंदोलनरत है जिसमे पुरानी पेंशन बहाल करना,सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना ,आठवें वेतन आयोग का गठन करना , करोना काल के दौरान 18 महीने का फ्रिज हुआ महंगाई भत्ता लागू करना,आदि मांगों को लेक सर्व कर्मचारी संघ लगातार प्रदर्शन कर रहा है सभी विभागीय यूनियनों द्वारा आज 22 अगस्त को अपने-अपने कार्यालय पर काले बिल्ले लगाकर गेट मीटिंग के माध्यम से विरोध जताया गया। ये गेट मीटिंग कल 23 अगस्त को भी सभी कार्यालयों में की जाएगी!इस मीटिंग मे महेश मेहता,ऋषिपाल AFM,प्रवीन AFM,सुमेर चंद, राजेश कश्यप,जीवन कुमार,विनोद कुमार,राजकुमार,जसपाल,प्रदीप,संजीव कश्यप,सुभाष कश्यप आदि कर्मचारियो ने भाग लिया।