करनाल विजय कांबोज।। महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा श्री संजीव वर्मा (आई0ए0एस0) के आदेेशानुसार तथा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल के मार्गदर्शन में जिला करनाल मैं बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एशियन हाई स्कूल, शिव कॉलोनी, गली नंबर 1 में जिला स्तरीय निशुल्क आयुष हेल्थ कैंप लगाया गया जिसमें 463 मरीजों की जांच की गई
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सतपाल जी तथा एशियन हाई स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ रजत आर्य द्वारा मां सरस्वती तथा भगवान धनवन्तरी जी के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
डॉ. सतपाल द्वारा बताया गया कि कैैम्प में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद अनुरूप आहार-विहार, दिनचर्या, रात्रिचर्या, संतुलित जीवनशैली, निःशुल्क चिकित्सा जाँच, निःशुल्क औषधी वितरण, खान-पान, आहार-विहार, ऋतु चर्या, पथ्य-अपथ्य, शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए विभिन्न योैगिक अभ्यास व ध्यान आदि क्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में 463 मरीजों की जाँच के साथ-साथ निःशुल्क औषधियों का वितरण दीपक, राकेश, आशीष, मुकेश, अभिषेक, जोगिंदर, प्रवीण, नरेश, श्रीमती नीरूबाला, कुमारी पूजा द्वारा किया गया।
मरीजों की जाँच डॉ. अंजना, डॉ प्रियंका, डॉ समर्थ, डॉ मीनाक्षी, डॉ पूजा, डॉ एकता, डॉ नितिन तथा डॉ सुनील द्वारा की गई।
आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ डॉ अमित पुंज तथा योग सहायकों कुसुम शर्मा, गीता, सुषमा, कुसुम रानी, रामपाल, अंकित, सोनिया तथा मुन्ना कुमार शास्त्री द्वारा रोगअनुसार योगा अभ्यास व ध्यान इत्यादि क्रियाऐं करवाई गई। शिविर में मुख्यतः त्वचा रोग, एनीमिया, मधुमेह, उच्च तथा निम्न रक्तचाप, बुखार, जुकाम, खाँसी, जोड़ों के दर्द, अर्थराइटिस, गठिया, सरवाईकल, कमर दर्द, साइटिका इत्यादि से पीड़ित मुख्यतः मरीजों की जांच तथा इलाज किया गया। शिविर में लोगों को विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु अपने घर तथा आसपास पार्क इत्यादि में औषधीय पौधे लगाने व प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया
इस शिविर में ऋषिकांत, बबलीन तथा एशियन हाई स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा विशेष रूप से सहयोग किया गया।