प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है उसे धरातल पर उतारा है-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसा कि कांग्रेस वाले अभी भी सदमें में है।
इन्द्री हल्के को दी करोड़ों रूपयों की सौगात, विधायक की रखी ज्यादातर मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया, 11 करोड़ रूपयों के विकास कार्यो का किया शुभारंभ
इन्द्री विजय कांबोज।।
हरियाणा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज इन्द्री अनाज मंड़ी में धन्यवाद कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा है उसको धरातल पर उतारने का काम किया है। देश मोदी जी के नेतृत्व में निंरतर विकास कर रहा है। उन्होंनेे कहा कि मोदी के 2047 के विकसित भारत के विजन को इन्द्री हल्के की जनता ने पूरा करने में पूर्ण सहयोग किया है इसके लिए वो हल्कावासियों के आभारी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का इन्द्री अनाज मंड़ी में विधायक रामकुमार कश्यप व उनके साथियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री को फूलमाला व बुके देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक कश्यप ने मुख्यमंत्री का हल्का इन्द्री में आने पर आभार जताया ओर कहा कि प्रदेश की जनता ने तीसरी बार भाजपा को बनाने का काम किया है। प्रदेश में नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने इस मौके पर हल्के के विकास के लिए एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा ओर अपील की कि हल्के के विकास के लिए इन मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन्द्री हल्के की जनता का प्रदेश में सरकार बनाने पर आभार जताया ओर कहा कि बाबा सिमरण दास जी की नगरी इन्द्री ने प्रधानमंत्री की नीतियों पर मोहर लगाई है। सैनी ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनावों में जो झूठे व लुभावने नारे दिए उनको देश व प्रदेश की जनता ने सिरे से नकारते हुए चुनावों में आईना दिखाने का काम किया है। कांग्रेस वाले तो अभी तक हार के सदमें में ही है। जनता ने कांग्रेस को पूर्ण रूप से नकार दिया है। कांग्रेस श्रेत्रवाद व परिवारवाद की राजनीति करती है जबकि बीजेपी ने सभी वर्गो का एक समान रूप से बिना किसी भेदभाव के विकास करने का काम किया है। बीजेपी ने पिछले दस सालों में इन्द्री हल्के में 1300 रूपयों से विकास कार्यो को करवाया है ओर इन आगामी पांच सालों में तीव्र गति से पूरे प्रदेश का विकास किया जाएगा। देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संविधान के अनुरूप कार्य कर रहा है। सैनी ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने जो वायदे चुनावी घोषणा पत्र में किए थे उनको पूरा करने का काम शुरू कर दिया है ओर कई वायदों को पूरा भी कर दिया है। उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश के 16 लाख परिवारों को ईलाज के लिए 2139 करोड़ रूपयों की राशि वितरित की है ओर इसी प्रकार अब 70 साल से ऊपर आयु वर्ग के बुर्जुगों की बीमारी का सारा खर्चा सरकार वहन करेगी। घोषणा पत्र के अनुसार 13 लाख परिवारों को पांच सौ रूपयों की लागत से सिलैंडऱ देना, 12 लाख किसानों के खातों में 12500 करोड़ रूपयों की राशि ड़ालना, 52 लाख परिवारों को राशन वितरित करना, गरीब परिवार की लड़कियों की शादी पर 70000 रूपए देना इत्यादि अनेकों कार्यो को पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार हर जिले में एक मैडिक़ल कालेज खोलने का काम कर रही है ओर अब तक 15 कालेज बनाए जा चूके है ओर सात नए कालेज शीघ्र खोले जाऐगें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एक लाख परिवारों को सौ सौ गज के प्लाट, पीएम आवास योजना के तहत पांच लाख नए मकान बनाने का काम भी शुरू किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधायक रामकुमार कश्यप द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का विश्वास दिलाया ओर हल्के में पीडब्लयू्रडी की सडक़ों के लिए दस करोड़, मंड़ी बोर्ड की सडक़ों के लिए पांच करोड़, स्कूलों के भवनों के लिए पांच करोड़, इन्द्री विधानसभा के विकास कार्यो के लिए पांच करोड़ ओर संघोई गांव में सीवरेज ड़ालने के लिए 24 करोड़ रूपए, बड़ा गांव की पीएचसी को सीएचसी बनाने, धनौरा एस्केप के गंदे पानी की समस्या का हल निकालने जैसी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आंनद, जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, प्रदेश महामंत्री ड़ा. अर्चना गुप्ता, मोहन सैनी, धर्मपाल शांडि़ल्य, कुलविन्द्र राणा, सोहन सिंह राणा, पंकज कांबोज, अमनदीप सिंह विर्क, अमित कांबोज, महिन्द्र पंजोखरा, रमेश कश्यप सहित काफी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!