पुलिया के कार्य में देरी से नाराज व्यपारियों व नागरिकों ने नगरपरिषद कार्यालय के मुख्य गेट को जड़ा ताला

21

धरना प्रदर्शन कर नगरपरिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी ।

सोहना / राजेन्द्र कुमार होटला ।। सोहना कस्बे के शहीद भगतसिंह फोहारा चौक पर व्यपारियों सहित कस्बे के पार्षद व गणमान्य लोगों ने नगर परिषद प्रशाशन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी कि सुबह से ही जुटना शुरू हो गए थे। जिन्होंने चौक के सभी मार्गों को अवरुद्ध कर दिया तथा दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। और नगरपरिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व व्यापार मंडल संघ प्रधान मनोज बजरंगी द्वारा किया था। धरने में पार्षदगण, व्यापारी, वकील, गणमान्य लोग मौजूद थे। इसके अलावा धरने के समर्थन में परिषद चैयरमैन अंजू देवी के पति लेखराज ने भी अपना समर्थन दिया तथा वे भी धरना स्थल पर अंत तक जमे रहे थे।

उत्तेजित प्रदर्शनकारिओं ने प्रशासनिक अधिकारियों की काफी देर तक इंतजार की थी। किन्तु कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिस पर गुस्साए नागरिकों ने परिषद कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया था। परिषद गेट पर ताला जड़ने की खबर सुनकर प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। जिन्होंने आनन फानन में परिषद कार्यालय पहुंचना शुरू कर दिया। किंतु प्रदर्शनकारियों ने किसी भी परिषद अधिकारी की नहीं मानी। घटना की खबर सोहना एसडीएम को मिलने पर उन्होंने परिषद कार्यालय पहुंचकर लोगों को आश्वासन देकर ताला खुलवाया। इस अवसर पर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि लेखराज, पार्षद हरीश नंदा, व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग, पार्षद संदीप सिंगला, पूर्व पार्षद बलबीर सिंह गबदा, पार्षद परमिंदर, व्यापार मंडल संघ प्रधान मनोज बजरंगी, समाजसेवी अमित गर्ग, लोहिया जैन समाज पूर्व प्रधान बॉबी जैन, राकेश सन्दूजा, पूर्व पार्षद राजेन्द्र बागड़ी, रोहताश जैन, बॉबी अग्रवाल, महेश जांगड़ा आदि मौजूद थे ! बता द कस्बे के फोहारा चौक के सौन्दर्यकरण किये जाने को लेकर नगरपरिषद ने टेंडर प्रक्रिया अपना कर निजी एजेंसी को ठेका दिया था। उक्त निर्माण कार्य पर करीब 2 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जानी है। किंतु आरोप है कि ठेकेदार ने अपनी मनमर्जी चलाकर पुलिया को तोड़ डाला है। किंतु उसका निर्माण कार्य अभी तक भी शुरू नहीं किया है। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। कस्बे के नागरिक अमित गर्ग बताते हैं कि ठेकेदार अपनी मनमर्जी से निर्माण कार्य कर रहा है। यह कार्य काफी दिनों से बन्द है। कार्य में भ्र्ष्टाचार की बू आ रही है। वही पूर्व पार्षद राजेन्द्र बागड़ी कहना है कि नगरपरिषद में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। ठेकेदार का कार्य संतुष्टि पूर्ण नहीं है। सोहना एसडीएम सोनू भट्ट का कहना हैं कि टेंडर के अनुसार निर्माण कार्य 31 अगस्त तक समाप्त होगा। पुलिया के निर्माण 31 जुलाई तक पूरा करा दिया जाएगा। जिंसके लिए ठेकेदार को पाबंद कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्य की प्रतिदिन रिपोर्ट ली जाएगी। इसके अलावा निर्माण की देखरेख के लिए कमेटी का गठन भी किया गया है।