करनाल विजय कांबोज।।जिला पुलिस थाना असंध की टीम द्वारा थाना प्रबंधक निरीक्षक नसीब सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा दिनांक 20 अगस्त 2025 को गांव उपलाना,असंध में सुमेर चंद की हत्या के मामले में शामिल तीसरा आरोपी.. *मोनू पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव उपलाना,करनाल को बारी के एरिया से काबू किया गया।* इस मामले में पहले ही दो आरोपी शीशपाल पुत्र देशराज व सोनू पुत्र कर्म सिंह को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें माननीय अदालत के सम्मुख पेश कर गहनता से जांच के लिए चार दिन का रिमांड हासिल किया गया था जिनकी रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुनः माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इस संबंध में थाना प्रबंधक ने बताया कि हत्या के मामले में शामिल अन्य आरोपी मोनू पुत्र कर्म सिंह को आज माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर दो दिन का रिमांड मंजूर किया गया। व हत्या के इस मामले में शामिल अन्य साथियों का पता लगाने हेतु अग्रिम अनुसंधान जारी है।









