किसानों ने सड़क पर उतर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
बराड़ा,(जयबीर राणा थंबड)
बरसाती पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से जलमग्न हुए खेतों व खराब हुए फसलों ने क्षेत्र के धरतीपुत्रों की चिंताएं बढ़ा दी है। मुलाना बुढ़ियों मार्ग पर दोसडका क्षेत्र के दर्जनों गांवों से होकर आया बरसाती पानी किसानों व वहां ढेरो में रहने वाले लोगों के लिए आफत बन गया है। इस समस्या के समाधान के लिए किसान पिछले कई दिनों से प्रशासन से पानी खुलवाने की गुहार लगा चुके है । लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। लेकिन बुधवार को किसानों का गुस्सा फूटा उन्होंने सड़क पर उतर कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना था कि यदि अब प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई न की तो वह भुख हड़ताल पर बैठेंगे । किसानों का कहना है उन की करीब दो सौ एकड़ भूमि जलमग्न है वहीं डेरे में रहने वाले लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ढेरो व खेतों में जाने वाले गोहर में भारी मात्रा में पानी है। डेरों में रहने वाले बच्चे ठीक से स्कूल नही जा पा रहे वहीं खेतो मे धान की फसल पानी में बिछी पड़ी है उन्हें महंगे भाव मे धान कटाई करवानी पड़ रही है। दरसल एमएम रोड़ पर बनी हुई पुलियों को बंद किया हुआ है । जिस कारण बरसाती पानी के निकासी की नहीं हो रही। इस समय धान पक चुका है किसान अपने खेतों में जमीन पर बिछ चुके धान को भी काटने में लाचार हैं।
बाक्स:
समस्या के समाधान के लिए नायब तहसीलदार को कहा गया है कि फोर्स लेकर पानी की निकासी कराई जाए। चुनाव से अब फ्री हुए है। कल पानी निकासी कराई जाएगी।
अश्विनी मलिक एसडीएम बराड़ा