परिणाम से नहीं बल्कि प्रतियोगिता के अनुभव से होता है उन्नत मानसिक विकास :- प्रमोद राणा

17

प्रतियोगिताओं से बच्चों का होता सर्वांगीण व सृजनात्मक विकास :- मोनिका खंड संसाधन संयोजिका अधिकारी, बराड़ा

बराड़ा 28,दिसंबर(जयबीर राणा थंबड)
खंड बराड़ा के अंतर्गत कस्बा के राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक, विद्यालय में खंड स्तरीय “Spell Be” के अंतर्गत विभिन्न (कहानी,कविता लेखन, डिबेट, Uses of Tenses, वर्ण वर्तनी व Spell Be)प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन करवाया गया जिसमें ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों से कुल 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया l बच्चों की सृजनात्मकता को देखते हुए निर्णायक-मंडल की भूमिका निभाते हुए सर्व शिक्षाविदों द्वारा परिणाम निकालना सम्भव ही नहीं असम्भव कार्य हो गया था लेकिन शिक्षाविदों ने अपने अनुभव व विवेक के माध्यम से परिणाम निकाल कार्यक्रम की ओवरऑल इंचार्ज अनुराधा के सुपुर्द किया व वीरेंद्र सिंह बीआरपी द्वारा मंच के माध्यम से परिणाम की घोषणा की व सभी प्रतिभागियों सहित शिक्षकों को बधाई एवं आगामी शुभकामनाएं दी ताकि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग ले सकें l
बीईओ प्रमोद कुमार द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आप सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेवें व परिणाम की बजाए अपने अनुभवों में बढ़ोतरी करते जाएं और अपने विचारों में शुद्धता लाते हुए साधारण जीवन व उच्च विचार वाले बनें ताकि आप अपने शुद्ध विचारों से समाज के साथ देश की उन्नति में मील के पत्थर साबित हों l डीपीसी कार्यालय से उपस्थित एपीसी सूर्यकांत ने कहा कि खेल व पढ़ाई एक दूसरे के पूरक हैं l हमें खेलने के साथ पढ़ाई पर पूर्ण ध्यान रखना चाहिए जिससे हमारे ज्ञान व ध्यान में वृद्धि होती है l निरंतर किताबों के हमेशा अपने साथ रखना चाहिए ताकि हम ज्ञानवान बनें l
खंड संसाधन संयोजिका अधिकारी बराड़ा मोनिका ने सर्व प्रतिभागियों, शिक्षकों, निर्णायक-मंडल व डीपीसी कार्यालय से उपस्थित एपीसी का धन्यवाद किया l साथ-ही-साथ सर्व बीआरपी व एबीआरसी के द्वारा ब्लॉक कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में अहम योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की व विद्यार्थियों का विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने से सर्वांगीण व सृजनात्मक विकास होता है जिससे विद्यार्थियों के चरित्र व विचारों में शुद्धता आती है l