16 सितंबर को प्रत्याशी नाम वापिस ले सकते हैं
इन्द्री विजय कांबोज ।। सितंबर एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र पाल ने बताया कि शुक्रवार को एसडीएम कोर्ट में इन्द्री विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के आम चुनाव के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई। उन्होंने बताया कि इन्द्री विधानसभा क्षेत्र से कुल 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था जिनमें 2 कवरिंग प्रत्याशी व एक आजाद प्रत्याशी शामिल थे। उन्होंने बताया कि स्क्रूटनी के दौरान 7 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए तथा चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार 2 कवरिंग प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए है तथा निर्दलीय प्रत्याशी मीनू का नामांकन अधूरा होने के कारण रद्द हो गया हैं। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के दौरान सामान्य ऑर्ब्जवर आर आनंद कुमार ने निरीक्षण किया।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। इसके पश्चात इसी दिन यानी 16 सितंबर को ही निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा तथा आठ अक्टूबर को मतगणना होगी।