नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं सौन्दर्यकरण भारत की बहुत बड़ी उपलब्धि – बंतो कटारिया

राजबीर सिंह और मनदीप राणा ने गिनवाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
बराड़ा, 26 फरवरी(जयबीर राणा थंबड)
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअल प्रक्रिया के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत देश में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास व 1500 रोड ओवर ब्रिज/ अन्डर पास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इसी कड़ी में बराड़ा रेलवे स्टेशन के नजदीक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष बंतो कटारिया व पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, जिला परिषद् के चेयरमेन राजेश लाडी, नगर पालिका बराड़ा के पूर्व चेयरमेन रिचा पाहवा, भाजपा नेता रमेश पाल नोहनी विशेषतौर पर उपस्थित रहें। इस मौके पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल प्रक्रिया के माध्यम से इन परियोजनाओं की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए अपना शुभ संदेश भी दिया। यहां पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर रेलवे के पदाधिकारियों ने भाजपा उपाध्यक्ष बंतो कटारिया व पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा को पर्यावरण का प्रतिक पौधा देकर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत देश में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास व 1500 रोड ओवर ब्रिज/ अन्डर पास के शिलान्यास एवं उद्घाटन की बधाई देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं सौन्दर्यकरण किया जाना भारत की बहुत बड़ी उपलब्धि है। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है, चाहे उसमें नए पलेट फार्म बनाना, प्रतिक्षालय कक्ष, शौचालय, बैठने की बेहतर व्यवस्था, शैडो का निर्माण व अन्य कार्य शामिल हैं। दिल्ली के रेलवे स्टेशन का भी जो सौन्दर्यकरण किया गया है वह भी वर्तमान सरकार के नेतृत्व में हुआ हैं। इसी प्रकार हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल हर क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्यो को करवा रहें है। रेलवे क्षेत्र से सम्बधिंत नई परियोजनाओं को लाकर उन्हें पूरा करने का काम किया जा रहा हैं। आज बराड़ा में भी अन्डरपास के साथ-साथ एक ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया गया हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार निरन्तर हर क्षेत्र में कार्य करते हुए देश व प्रदेश को आगे ले जाने का काम कर रही हैं।
इस मौके पर पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा ने भी उपस्थित सभी का यहां पर स्वागत करते हुए इन सौगातों के मिलने की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे पिछले साढे 9 सालों में रेलवे में निरन्तर सुधार किया गया हैं। समय-समय पर नई रेलवे लाईन बिछाने के साथ-साथ नई गाडिय़ां चलाने का काम भी किया गया हैं, जिसमें वन्दे भारत ट्रैनों के साथ-साथ अन्य ट्रैनें भी शामिल हैं। रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अन्डर ब्रिज व ओवर ब्रिज बनाने का काम किया गया हैं। यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए प्रतिक्षालय कक्ष, शौचालय, बैठने की बेहतर व्यवस्था, शैडो का निर्माण व अन्य कार्य किए गए हैं। माल ढुलाई के लिए डैडिकेटिड रेलवे लाईन बनाई गई हैं। इसी कड़ी में आज बराड़ा में तीन अन्डर पास व एक ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया गया हैं। उन्होंने कहा कि डबल ईंजन की सरकार देश व प्रदेश में निरन्तर विकास परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाकर देश व प्रदेश को आगे ले जाने का काम कर रही हैं।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा व जिला परिषद के चेयरमेन राजेश कुमार ने भी इन सौगातों को मिलने की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाओं को क्रियान्वित करके उनका लाभ दिलाने का काम किया जा रहा हैं। देश व प्रदेश निरन्तर उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं। कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।
इस मौके पर रेलवे से अतुल, हरमीत, नगर पालिका बराड़ा की पूर्व चेयरमेन रिचा पाहवा, भाजपा नेता डिंपल राणा थंबड,भाजपा नेता लक्की पाहवा बराड़ा,रमेश पाल नोहनी, कुलराज शर्मा, रॉकी राणा, प्रवीण शर्मा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!