इंद्री विजय कांबोज।। श्री श्याम परिवार इंद्री की ओर से बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में श्री श्याम संकीर्तन व अमृतमय भंडारा देवी मंदिर,इंद्री में आने वाली 09 फ़रवरी 2025 (दिन रविवार)को धूमधाम से किया जाएगा । श्री श्याम परिवार के नमन अग्रवाल ने बताया की श्री श्याम संकीर्तन में श्याम बाबा का फूलो का श्रिंगार देखने योग्य होगा । श्याम बाबा को बाहर से आए भजन गायक अपने मधुर भजनो से बाबा को रिझायगे।क़ैथल से बहन रेखा सुरभि जी और वृंदावन से अंकित रसिक जी अपनी मधुर वाणी से बाबा श्याम का गुणगान करेंगे ।यह जानकारी देते हुए श्री श्याम परिवार के सूरज सलुजा,अजय अग्रवाल,राजीव सिंगला,बृजमोहन ,अमित ,हिमांशु ,रोहित आदि सदस्य मौक़े पर मौजूद रहे ।