तीन दिवसीय टैलेंट शो का हुआ समापन

85

बराडा (जयबीर राणा थंबड)
संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज बराड़ा में तीन दिवसीय टैलेंट शो का समापन हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना से हुई। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ दलजीत कौर विर्क , युवा कल्याण क्लब की संयोजिका डॉ. नवनीत कौर , मेंबर सीमा सैनी की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डी ए वी स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता कपूर और रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर शम्मी चावला ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्या डॉ. दलजीत कौर विर्क ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि टैलेंट शो के द्वारा युवाओं को छिपी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
टैलेंट शो जैसे आयोजनों से छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर मिलता है, जो उनके व्यक्तिगत और पेशेवर विकास में सहायक होता है। कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीक्षा बीए द्वितीय वर्ष से, नंदिनी बीकॉम प्रथम वर्ष से और कोमल बीए द्वितीय वर्ष से तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में चेष्टा बीए द्वितीय वर्ष से प्रथम, काजल बी कॉम से द्वितीय और दीक्षा बीए द्वितीय वर्ष से तृतीय स्थान पर रही। वही गायन प्रतियोगिता में चेष्टा बीए द्वितीय वर्ष से प्रथम स्थान पर काजल बीकॉम द्वितीय से दूसरे और दीक्षा बीए द्वितीय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । पेंटिंग में शगुन बीकॉम ने प्रथम स्थान, जसमीत बीकॉम तृतीय ने द्वितीय स्थान और मनु बीएससी प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही प्लेइंग इंस्ट्रूमेंट प्रतियोगिता में प्रथम रितिका बीएससी प्रथम वर्ष से, जसमीत कौर बीकॉम तृतीय वर्ष द्वितीय और पलक बीकॉम द्वितीय वर्ष से तृतीय स्थान पर चुना गया। मिमिक्री प्रतियोगिता में स्नेहल प्रथम स्थान पर रही। टैलेंट शो कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती सरला सेठी , डॉ शशि खुराना डॉ रितु चांदना ,डॉ सुषमा रानी , डॉ नवनीत कौर, डॉ सीमा सैनी, डॉ पूजा बैरागी द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम के समापन पर विजयी प्रतिभागियों को कॉलेज प्राचार्या डॉ दलजीत कौर विर्क द्वारा पुरस्कृत किया गया और इसी के साथ मुख्य अतिथियों को फुलकारी भेंट की गई । इस अवसर पर समस्त कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।