बराडा (जयबीर राणा थंबड)
डेरा बेगमपुरा तंदवाली में संत बैसाखी दास ट्स्ट द्वारा 2 अप्रैल को संत फकीर दास जी महाराज की बरसी मनाई जाएगी। यह जानकारी ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी राम प्रकाश चौधरी ( रिटायर्ड एचईएस-1) ने आज कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर की गई मीटिंग के दौरान दी। उन्होंने बताया कि गुरुघर में हर वर्ष संत फकीर दास जी की बरसी धूमधाम से मनाई जाती है। इस कार्यक्रम में डेरा बेगमपुरा तंदवाली के गद्दीनशीन संत सोमदास जी और विभिन्न स्थानों से संतजन एंव हजारों की संख्या में संगत अंबाला, यमुनानगर, पंचकुला, कुरुक्षेत्र जिलों से पहुँचती हैं। उन्होंने कहा कि डेरा तंदवाली जिला अंबाला मे धार्मिक दृष्टि से श्रद्धा का एक मुख्य केंद्र है जहाँ श्रद्धालु नतमस्तक होकर अपने आपको धन्य समझते है इसलिए संगत से निवेदन है कि समय पर पहुंचकर व्यवस्था में सहयोग करें। श्रद्धालु अपनी खुशी से मन्नत पूरी होने पर महीने के तीसरे रविवार को स्वयं परिवार सहित लंगर की सेवा भी देते हैं। इस अवसर पर राजबीर सिंह, निर्मल कुमार, स्वामी चरण, रामदास, जगदीश लाल, मौलड़ दास, रामसिंह, प्रीतम कुमार, सतपाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।