बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड)।
भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। मुख्य बाजार में श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ जिला अंबाला शाखा एवं समस्त समाज की ओर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और खीर के प्रसाद का लंगर लगाया गया। इस मौके पर समाजसेवी बलजीत सिंह, पार्षद शमशेर सिंह, पार्षद प्रतिनिधि दीपक राणा, पूर्व पार्षद सुशील सिंगला, सुरेश डिंपल गर्ग, एडवोकेट अमित गर्ग, मुकेश गुप्ता, मुकेश मित्तल, मोनू, राजेश कुमार आदि ने उपस्थित होकर संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर के विचारों और सिद्धांतों ने समाज के सभी वर्गों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया।
एडवोकेट अमित गर्ग ने कहा कि आज हम डॉ. बीआर अंबेडकर के जीवन और योगदान का जश्न मना रहे है, जिन्होंने दलितों और हाशिए के समुदायों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। आज देश का हर नागरिक भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और समानता, न्याय और सामाजिक सुधारों के लिए उनके आजीवन संघर्ष का सम्मान करता है।