ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है-पूर्व चेयरपर्सन सुनीता बैरागी
गढ़ी बीरबल मंडलाध्यक्ष संजय कांबोज व पार्षद अनिल वोहरा ने भी घर घर जाकर वोट की अपील की
इन्द्री विजय कांबोज।।
इन्द्री में नगरपालिका चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से चेयरमैन पद के प्रत्याशी जसपाल बैरागी की पत्नि पूर्व चेयरपर्सन सुनीता बैरागी ने इन्द्री के वार्ड तीन व चार में अपने पति के पक्ष में घर घर जाकर वोट की अपील की। इस मौके पर उनके साथ काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। गौरतलब है कि भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी जसपाल बैरागी की पत्नि 2013 में इन्द्री नगर पालिका की चेयरपर्सन रह चूकी है ओर शहर की समस्याओं से भली भांति परिचित है। इस मौके पर सुनीता बैरागी ने वार्ड के प्रत्येक घर में जाकर पार्टी का घोषणा पत्र भी वितरित किया ओर कमल के फूल पर मोहर लगाने की अपील की। इस अवसर पर पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि एक बार फिर से प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है। शहरवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है ओर सभी ने एक तरफा जीत का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प इन्द्री शहर का पूर्ण रूप से विकास करना है। मैनें अपने पहले कार्यकाल में भी शहर में विकास कार्यो को किया था ओर आप सब के आर्शिवाद व सरकार के सहयोग से अब दोबारा भी विकास कार्यो में कोई कमी नहीें आने देगें। सुनीता बैरागी ने कहा कि पार्टी द्वारा अपना संकल्प पत्र भी जारी किया गया है जिसमें कुछ खास विकास कार्यो को करने की रूपरेखा तैयार की गई है जिसमें नगरपालिका क्षेत्र में पहले से बने हुए हर्बल पार्क का विस्तार करना, हर्बल पार्क के पीछे से रामगढ़ छानों तक सडक़ का निमार्ण करना, रामगढ़ छानों में कंयूनिटि सैंटर का निमार्ण, बाईपास का नवीनीकरण करना, नगरपालिका क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की सुविधा उपलब्ध करवाना, बड़े स्तर के स्टेडिय़म का निमार्ण, साफ सुथरे शौचालय बनवाना,बीपीएल परिवारों का सर्वे करवाकर मकान निमार्ण, नगरपालिका के हर वाडऱ् में जगह उपलब्धता के अनुसार पार्क व जिम की सुविधा देना, स्ट्रीट लाइट्स को सोलर एलईड़ी लाईट्स में अपग्रेड़ करवाना,माडर्ऩ लाइब्रेरी और बुक बैंक ओर स्पोर्टस किट बैंक की स्थापना करना, जगह की उपलब्धता अनुसार खेल मैदानों का निमार्ण करवाना इत्यादि है। बैरागी ने कहा कि इन्द्री शहर में बंदरों व आवारा पशुओं के कारण शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ओर हमारी पहली प्राथमिकता इन दोनों समस्याओं से शहरवासियों को निजात दिलवाना होगा। उन्होंने सभी शहरवासियों से दो मार्च को कमल के फूल के निशान पर अपना वोट रूपी आर्शिवाद देने की अपील की। इस मौके पर प्रचार करते हुए गढ़ी बीरबल मंडल अध्यक्ष संजय कांबोज ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यो को करवाया जा रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकास कार्यो को करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी आप सब से अपील है कि आने वाली 2 मार्च को इन्द्री नगरपालिका चेयरमैन पद के प्रत्याशी जसपाल बैरागी के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से जिताने का काम करें। इन्द्री शहर के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी। इस मौके पर समाजसेवी चरणजीत सिंह विनायक, सर्वसम्मति से चार वार्ड से बने पार्षद अनिल वोहरा ने भी शहरवासियों से कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर जसपाल बैरागी को भारी मतों से जिताने की अपील की।