जरूरत के समय ही खर्च करें बिजली – युवराज राठौर

19

इंद्री विजय कांबोज।।
दिन प्रतिदिन बढ़ते तापमान को देखते हुए बिजली निगम के एसडीओ युवराज राठौर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लगातार बढ़ रहे तापमान से एयर कंडीशन व ट्रांसफार्म में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में आमजन को एहतियात बरतते हुए जरूरत के समय ही एसी चलाना चाहिए। लगातार एयर कंडीशन चलाने के कारण ट्रांसफार्म पर अनावश्यक लोड बढ़ता है। जिस कारण ट्रांसफार्म में लाग लग जाती है। इसलिए जरूरत के अनुसार ही एयर कंडीशन का प्रयोग कर बिजली निगम का सहयोग करें।
हेल्पलाइन न० पर कर सकते है शिकायत
एसडीओ युवराज राठौर ने बताया कि निगम की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9315722038 व 1912 जारी किया गया है। बिजली की समस्या होने पर आमजन हेल्पलाइन न० पर संपर्क कर सकता है। जिसका तुरंत समाधान किया जाएगा। किसी भी सूरत में स्वयं बिजली लाइन को दुरुस्त करने की कोशिश ना करें।