दिल्ली पब्लिक स्कूल मंगौली जाटान में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव
बाबैन,20 मार्च(रवि कुमार): आज दिल्ली पब्लिक स्कूल मंगौली जाटान में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया इसमें देहज प्रथा, भ्रूण हत्या, लालच मंा बाप को अधंकार में रखना, अनपढ़ता, रिश्वतखौरी पर नाटक के माध्यम से आज के समाज को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन कृपाल सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिसिंपल सीमा रानी ने की। स्कूल के चेयरमैन कृपाल सिंह ने कहा कि आज समाज में बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने की अत्यंत आवश्यकता है और एक संस्कारवान छात्र ही बडा होकर एक अच्छे समाज के निर्माण में अहम भूमिका अदा करता है। इसलिए आज समाज को अच्छे चरित्रवान व गुणवान नागरिक पैदा करने के लिए बच्चों को स्कूली स्तर से ही संस्कारवान शिक्षा देेने की प्रबल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों के जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत जरूरी है। क्योंकि अनुशासन में रहकर ही एक छात्र बडा होकर एक जिम्मेवार नागरिक बनता है। इस अवसर पर चेयरमैन कृपाल सिंह दिल्लह पब्लिक स्कूल के अनुशासन को देखकर छात्रों व स्कूल के स्टाफ की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस समारोह में चेयरमैन कृपाल सिंह ने कहा कि आज के छात्र कल का भविष्य हैं और उन्हें आगे चलकर समाज में रचनात्मक कार्यों में एक सम्मानजनक भूमिका निभानी चाहिए। इसलिए जिस राष्ट्र के छात्राओं की नींव मजबूत होगी उस राष्ट्र का भविष्य हमेशा उज्जवल रहेगा। इस अवसर पर अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।